पर्यावरण को स्वच्छ और हरा- भरा बनाने के लिए आए दिन नए- नए प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन उत्तर प्रदेश की बिजनौर पुलिस ने एक बड़ा ही अलहदा (अनोखी ) और लीक से हटकर कदम उठाया है. जिसके तहत थाने में एक बगिया लगाई गई है जिसमें प्रत्येक पुलिस वाले के नाम से एक पौधा लगाया गया है और उसकी देखभाल उसी पुलिसवाले को करनी पड़ती है.
इसके अलावा अगर कोई पुलिसकर्मी छुट्टी पर जाता है तो पहले उसके पौधे को देखा जाता है कि सूखा तो नहीं है उसके बाद उसे छुट्टी दी जाती है. बिजनौर पुलिस ने हरियाली को लेकर यह अभियान चालू किया है.
पौधा सूखने पर नहीं मिलती है छुट्टी
थाने में बनाई गई बगिया में लगे पौधों की देखभाल का जिम्मा पुलिस वालों के ऊपर है उन्हीं को पौधे की पूरी देखभाल करनी पड़ती है. इसके अलावा थाने में कोई नया ट्रांसफर होकर आता है तो उसके नाम से एक नया पौधा लगाया जाएगा. पौधों की देखभाल के लिए एक नियम बनाया गया है जिसके तहत अगर आपका पौधा सूखता है तो आपको मिलने वाली छुट्टी कट कर दी जाएगी. इन सभी बातों के अलावा थाने में जब कोई अधिकारी आता है तो उसके नाम का भी एक पौधा लगाया जाता है लेकिन इसकी देखभाल सिपाही और दरोगाओं की जिम्मेदारी है.
हर रविवार को चलाया जाता है सफाई अभियान
पौधे लगाने के अलावा थाना परिसर में सफाई का ध्यान रखने के लिए प्रत्येक रविवार सफाई अभियान चलाया जाता है. जिसमें सभी पुलिसकर्मियों का हिस्सा लेना अनिवार्य है. इस अभियान के तहत थाना परिसर और आवासीय कॉलोनी में सामूहिक रुप से सफाई की जाती है, जिसके चलते थाना परिसर की सुंदरता देखते ही बन रही है.
ये भी पढ़ें: 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी, वेतन 69,100 रुपए महीना
थाने के बगिया में लगाए गए हैं ये पौधे
बिजनौर थाने की बगिया में नीम, आंवला, आम समेत तमाम प्रजातियों के पौधे लगाये गये हैं. ज्यादातर फलदार पौधों पर ध्यान दिया गया है.
Share your comments