प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश के किसानों को बड़ी खुशखबरी दी है. एक ओर जहां केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (pm kisan) की 14वीं किस्त के रूप में 17 हजार करोड़ रुपये किसानों के बैंक खातों में जमा किए गए. तो वहीं दूसरी ओर 1.25 लाख पीएम किसान समृद्धि केंद्र (पीएमकेएसके) राष्ट्र को समर्पित किए गए और सल्फर कोटेड यूरिया (यूरिया गोल्ड) लॉन्च की गई.
बता दें कि सीकर में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय द्वारा आयोजित वृहद कार्यक्रम में पीएम मोदी ने किसानों को ये उपहार दिया है.
क्या है पीएम किसान समृद्धि केंद्र
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज शुरू किए 1.25 लाख पीएम किसान समृद्धि केंद्र किसानों की समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करेंगे. इन्हें किसानों की जरूरतों के लिए वन-स्टॉप शॉप में विकसित किया जा रहा है. गांव व ब्लॉक लेवल पर इन केंद्रों से करोड़ों किसानों को सीधा लाभ मिलेगा. यहां किसानों को बीज, खाद, खेती के औजार व अन्य मशीनें भी मिलेगी. ये केंद्र खेती से जुड़ी हर आधुनिक जानकारी किसानों को देंगे. वर्षांत से पहले ऐसे और 1.75 लाख केंद्र खोले जाएंगे.
किसानों के लिए यूरिया गोल्ड किया गया लॉन्च
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यूरिया गोल्ड (Urea Gold) लॉन्च किया है. इसके बारे में कहा जाता है कि इसके इस्तेमाल से खेतों में कम खाद देनी पड़ती है. क्योंकि इसकी क्वालिटी बहुत अच्छी बताई जाती है. इसे यूरिया की एक नई किस्म बताई जा रही है, जो सल्फर कोटेड है. इसलिए इसे सल्फर यूरिया भी कहा जा रहा है.
ये भी पढ़ें- PM Kisan 14th installment: पीएम किसान की 14वीं किस्त जारी, ऐसे चेक करें आपके खाते में पैसा पहुंचा या नहीं
इसको लेकर पीएम मोदी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज देश में यूरिया की जो बोरी 266 रु. में देते हैं, यहीं बोरी पाकिस्तान में करीब 800 रु. में मिलती है, बांग्लादेश में 720 रु. और चीन में 2100 रु. की मिलती है. अमेरिका में यूरिया की यहीं बोरी 3000 रु. से ज्यादा की मिल रही है. मोदी ने कहा कि सरकार किसानों को यूरिया की कीमतों से परेशान नहीं होने देगी, जब कोई किसान यूरिया खरीदने जाता है, तो उसे विश्वास होता है कि यह मोदी की गारंटी है. प्रधानमंत्री ने अन्न को बढ़ावा देने हेतु उठाए कदमों का जिक्र करते हुए कहा कि इससे अन्न के उत्पादन, प्रसंस्करण, निर्यात में वृद्धि हो रही है.
पीएम किसान की 14वीं किस्त जारी
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि का जिक्र करते हुए कहा कि यह दुनिया की सबसे बड़ी योजना है, जिसमें सीधे किसानों के बैंक खाते में धनराशि ट्रांसफर की जाती है. आज की 14वीं किस्त को मिला लें, तो अब तक 2.60 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर किए जा चुके हैं, जिससे किसानों को विभिन्न खर्चों को कवर करने में फायदा हुआ है.
Share your comments