1. Home
  2. ख़बरें

UPSSSC Recruitment 2021: 50000 पदों पर भर्ती के लिए मिली मंजूरी, जानें- परीक्षा पैटर्न एवं सिलेबस

अगर आप सरकारी नौकरी के तलाश में हैं और यूपी के निवासी हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल यूपी में समूह-सी के 50,000 से अधिक पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया (UPSSSC Recruitment 2021) शुरू होने वाली है. गौरतलब है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की मंजूरी के बाद उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSC) की द्विस्तरीय परीक्षा प्रणाली में होने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (Preliminary Eligibility Test) का सिलेबस और परीक्षा पैटर्न संबंधी नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.

मनीशा शर्मा
JOBS
Jobs

अगर आप सरकारी नौकरी के तलाश में हैं और यूपी के निवासी हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल यूपी में समूह-सी के 50,000 से अधिक पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया (UPSSSC Recruitment 2021) शुरू होने वाली है. गौरतलब है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की मंजूरी के बाद उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSC) की द्विस्तरीय परीक्षा प्रणाली में होने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (Preliminary Eligibility Test) का सिलेबस और परीक्षा पैटर्न संबंधी नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.

चयन प्रक्रिया प्रारंभिक अर्हता परीक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर विभिन्न पदों पर आयोजित की जाने वाली मुख्य परीक्षाओं के लिए उम्मीदवारों को चुना जाएगा. द्विस्तरीय परीक्षा प्रणाली केवल उन्हीं पदों पर चयन के लिए मान्य होगी जिनके लिए भविष्य में विज्ञापन निकाला जाएगा.

परीक्षा पैटर्न


प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) का आयोजन साल में एक बार किया जाएगा.

परीक्षा दो घंटे की होगी और वैकल्पिक प्रश्नों पर आधारित होगी.

परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे

प्रत्येक गलत उत्तर पर निगेटिव मार्किंग के तौर पर कुल अंकों में से 1/4 अंक काटे जाएंगे.

कब होगी परीक्षा?

यूपीएसएससी ने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) का सिलेबस घोषित करने के साथ अब परीक्षा कराने की भी तैयारियां शुरू कर दी हैं. आयोग द्वारा अप्रैल या मई में परीक्षा करवाई जा सकती है. इस वर्ष PET परीक्षा में कुल 25 से 30 लाख परीक्षार्थियों के बैठक का अनुमान लगाया जा रहा है.

किन पदों पर भर्ती के लिए होगी परीक्षा?

लेखपाल: 7882 पद
बेसिक शिक्षा: 1055 पद
माध्यमिक शिक्षा: 500 पद
विभिन्न विभागों में लिपिक: 7000 पद
लेखा परीक्षक: 1303 पद
ग्राम्य विकास: 1658 पद
परिवार कल्याण: 9222 पद
बाल विकास पुष्टाहार: 3448 पद
नगर निकाय: 383 पद

अधिक जानकारी के लिए आप आयोग की वेबसाट upsssc.gov.in पर विजिट कर सकते हैं.

 

English Summary: UPSSSC Recruitment 2021: Approval for recruitment to 50000 posts Published on: 01 March 2021, 05:13 PM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News