UPSC Prelims Result 2022 : संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा (IAS) प्रीलिम्स परीक्षा 2022 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. बता दें कि प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 5 जून, 2022 को किया गया था. परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. तो वहीं यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स के साथ भारतीय वन सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2022 का रिजल्ट भी घोषित हुआ है.
यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स की परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों के लिए अब मेन्स परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. मेन्स की परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को विस्तृत आवेदन पत्र डीएएएफ-1 का आवेदन भरना होगा, जिसके पश्चात मेन्स की परीक्षा तिथि घोषित कर दी जाएगी.
बता दें कि हाल ही में यूपीएससी सिविल सेवा 2021 का रिजल्ट घोषित किया गया था, जिसमें कुल 685 उम्मीदवार ने सिविल सेवा की परीक्षा पास की थी, जिसमें 508 युवक तथा 177 युवतियां शामिल थी. अब देखना होगा कि यूपीएससी सिविल सेवा 2022 में कितने उम्मीदवार आएएस (IAS) की कुर्सी संभालेंगे.
यह भी पढ़ें : Govt College Admission: सरकारी कॉलेज में दाखिले की प्रक्रिया हुई ऑनलाइन, इस तारीख से खुलेगा एडमिशन पोर्टल
ऐसे देखें यूपीएससी आईएएस प्रीलिम्स परीक्षा 2022 का रिजल्ट (Check UPSC Prelims result 2022)
उम्मीदवारों को यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा.
प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम लिंक पर क्लिक करें.
मांगी गई डिटेल्स भरें तथा सबमिट पर क्लिक करें.
स्क्रीन पर आपका परिणाम आ जाएगा.
Share your comments