1. Home
  2. ख़बरें

UPSC Result 2021: जारी हुआ UPSC सिविल सेवा 2021 परीक्षा का परिणाम, श्रुति शर्मा ने मारी बाजी

UPSC सिविल सेवा 2021 परीक्षा का परिणाम upsc.gov.in पर जारी कर दिया गया है. पहली बार इस साल सभी 4 टॉपर रैंक महिलाओं को मिली, जानिएं कैसे करें यूपीएससी रिजल्ट 2021 को चेक.

निशा थापा
UPSC civil services examination 2021 result declared
UPSC civil services examination 2021 result declared

संघ लोक सेवा आयोगयूपीएससी 2021 का परिणाम आज घोषित कर दिया गया है. UPSC सिविल सेवा अंतिम परिणाम 2021 या CSE अंतिम परिणाम UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. उम्मीदवार जो यूपीएससी सीएसई साक्षात्कार के लिए उपस्थित हुए थे,  वे आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर ऑनलाइन चयनित उम्मीदवारों की सूची देख सकते हैं.

श्रुति शर्मा ने हासिल की टॉप रैंक (UPSC civil services examination 2021)

यूपीएससी रिजल्ट 2021 के साथ यूपीएससी टॉपर्स 2021 की लिस्ट भी जारी कर दी गई है. इस बार श्रुति शर्मा (Ritu Sharma) ने टॉप स्थान हासिल किया है और 2021 में आईएएस टॉपर बनी हैं. पहली बार इस साल सभी 4 टॉपर रैंक महिलाओं को मिली है. इससे पहले यूपीएससी 2020 के परिणाम में, बिहार के शुभम कुमार (Shubham Kumar) ने यूपीएससी टॉपर बनने के लिए AIR 1 हासिल किया है.
मेन्स (mains) और व्यक्तित्व परीक्षण (personality test) में उनके प्रदर्शन के आधार पर नियुक्ति के लिए कुल 685 उम्मीदवारों की सिफारिश (Recommend) की गई है और कुल 749 रिक्तियां थी, जिसमें-
  • आईएएस कैडर (IAS)              180
  • आईएफएस (IFS)                   37
  • आईपीएस (IPS)                     200
  • सेंट्रल सर्विसेज ग्रुप ए                  242
  • सेंट्रल सर्विसेज ग्रुप बी                 90

UPSC Result 2021: कैसे चेक करें (UPSC civil services examination 2021)

  • उम्मीदवारों को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा.
  • होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, 'फाइनल रिजल्ट - सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन 2021 रिजल्ट (Final Result : Civil Services (Main) Examination, 2021)
  • पीडीएफ फाइल के साथ एक नया पेज खुलेगा.
  • यूपीएससी चयनित उम्मीदवारों की सूची में अपना नाम खोजने के लिए इसके माध्यम से स्क्रॉल करें.
  • जरूरत पड़ने पर आप पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं.

यह भी पढे़: छात्र ध्यान दें, ईडब्ल्यूएस के छात्रों को प्रवेश लेने से नहीं रोक सकते स्कूल, जानें पूरी ख़बर

यूपीएससी रिजल्ट UPSC Result 2021 यूपीएससी प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू राउंड के आधार पर अंतिम परिणाम है. हर चरण में, कुछ उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया था. इस बार करीब 1800 उम्मीदवारों के लिए इंटरव्यू राउंड आयोजित किया गया था.
English Summary: UPSC-2021-civil-services-examination-result Published on: 30 May 2022, 04:22 PM IST

Like this article?

Hey! I am निशा थापा . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News