अधिकारी बनने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. अगर आप अधिकारी बनने की योग्यता रखते हैं, तो उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) में निकली भर्ती के लिए आवदेन कर सकते हैं. जी हां, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने कई पदों (UPPSC Recruitment 2022) पर भर्ती निकाली हैं. इसमें माइंस ऑफिसर, प्रोफेसर, प्राचार्य और रीडर के पद शामिल हैं.
इन पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. जो भी इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इन पदों (UPPSC Recruitment 2022) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि इन पदों (UPPSC Recruitment 2022) के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 जनवरी से शुरू हो गई है.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://uppsc.up.nic.in/CandidateHome पर क्लिक करके भी इन पदों (UPPSC Recruitment 2022) के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक https://uppsc.up.nic.in/View_Enclosure.aspx?ID=542&flag=E&FID=683 के जरिए आधिकारिक नोटिफिकेशन (UPPSC Recruitment 2022) को भी देख सकते हैं. इस भर्ती (UPPSC Recruitment 2022) प्रक्रिया के तहत कुल 19 पदों को भरा जाएगा.
महत्वपूर्ण तिथियां (Important dates)
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत: 20 जनवरी 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 20 फरवरी 2022
रिक्ति विवरण (Vacancy details)
माइन्स ऑफिसर – 16 पद
प्रोफेसर – 1 पद
प्रिंसिपल – 1 पद
रीडर – 1 पद
योग्यता मानदंड (Eligibility Criteria)
माइन्स ऑफिसर – इसके लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से माइनिंग इंजीनियरिंग में डिग्री होना चाहिए या फिर मान्यता प्राप्त संस्थान से माइनिंग इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा होना अनिवार्य है.
प्रोफेसर – इसके लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से यूनानी में 5 साल की डिग्री या भारतीय चिकित्सा बोर्ड, उत्तर प्रदेश या किसी अन्य राज्य बोर्ड या संकाय से 5 साल की डिग्री लेनी होगी.
प्रिंसिपल – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से यूनानी में डिग्री या भारतीय चिकित्सा बोर्ड, उत्तर प्रदेश या किसी अन्य राज्य बोर्ड से 5 साल की डिग्री होना अनिवार्य है.
रीडर – आपके पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से यूनानी में 5 साल की डिग्री या भारतीय चिकित्सा बोर्ड, उत्तर प्रदेश या किसी अन्य राज्य बोर्ड या फैकल्टी से 5 साल की डिग्री होना चाहिए.
ये खबर भी पढ़ें: UP Lekhpal भर्ती 2022 : राजस्व लेखपाल पद पर निकली नौकरी, सैलरी 60,000 रुपये
आयु सीमा (Eligibility Criteria)
खान अधिकारी -21-40 वर्ष
प्रोफेसर – 35 से 50 वर्ष
प्रिंसिपल – 35 से 50 वर्ष
रीडर – 28 से 45 वर्ष
आवेदन शुल्क (Age limit)
सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस: रुपये. 105/-
एससी, एसटी उम्मीदवार: रु. 65/-
पीएच उम्मीदवार: रु. 25/-
आवेदन प्रक्रिया (Application fees)
आप UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार सीधे https://uppsc.up.nic.in/CandidateHome पर क्लिक करके भी आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही https://uppsc.up.nic.in/View_Enclosure.aspx?ID=542&flag=E&FID=683 के जरिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
Share your comments