
यूपीएल यूनिमार्ट ने आज इंडियन पोटाश लिमिटेड (आईपीएल) के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है, जिसका उद्देश्य भारत में गन्ना खेती में महत्वपूर्ण बदलाव लाना है. यह सहयोग उन्नत कृषि पद्धतियों को अपनाने, किसानों की आय बढ़ाने और देशभर में अधिक टिकाऊ और उत्पादक कृषि तंत्र विकसित करने की दिशा में काम करेगा.
इंडियन पोटाश लिमिटेड, जो पिछले साठ वर्षों से संतुलित उर्वरक उपयोग को बढ़ावा देने और किसान कल्याण में अग्रणी भूमिका निभा रहा है, इस साझेदारी में अपनी गहरी विशेषज्ञता लेकर आ रहा है. यूपीएल यूनिमार्ट, एक अग्रणी एग्री-टेक सेवा मंच है जो वैज्ञानिक कृषि सलाह, डेटा-आधारित समाधान और मज़बूत बाज़ार लिंक के माध्यम से किसानों की आमदनी और जीवनस्तर को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.
इस साझेदारी के तहत गन्ना किसानों को उन्नत कृषि तकनीकों, संतुलित पोषण योजनाओं और प्रत्यक्ष बाज़ार पहुँच का लाभ मिलेगा, जिससे उन्हें उचित मूल्य मिल सकेगा. यह पहल इनपुट की बर्बादी को कम करने, बिचौलियों पर निर्भरता घटाने और प्रति एकड़ लाभप्रदता को बढ़ाने के उद्देश्य से की जा रही है.
तुषार त्रिवेदी, बिजनेस हेड, यूपीएल यूनिमार्ट ने कहा, "यह साझेदारी भारतीय कृषि के दो भरोसेमंद नामों को एक साझा उद्देश्य के तहत एक साथ ला रही है - किसानों को सशक्त बनाना. आईपीएल की विरासत और हमारी नवाचार क्षमता को मिलाकर हम खेतों तक वास्तविक प्रभाव पहुँचाने के लिए तैयार हैं."
नीरज शर्मा, उपाध्यक्ष (मार्केटिंग एंड डिस्ट्रीब्यूशन), इंडियन पोटाश लिमिटेड ने कहा, "यूनिमार्ट के साथ हमारी साझेदारी आईपीएल की किसान कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता को और आगे बढ़ाती है. वैज्ञानिक ज्ञान और डिजिटल दृष्टिकोण के समन्वय से हम गन्ना उत्पादन, प्रबंधन और विपणन की प्रक्रिया में सार्थक बदलाव लाने के लिए तैयार हैं."
Share your comments