1. Home
  2. ख़बरें

UP Police Result 2022 Released:  यूपी पुलिस भर्ती का रिजल्ट जारी, ऐसे करें अपना नाम चेक

यूपी पुलिस की परीक्षा देने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है. विभाग ने UP Police Result 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिसमें कुल 4928 उम्मीदवारों को अगली परीक्षा के लिए पास किया है....

लोकेश निरवाल
UP Police Result 2022 Released
UP Police Result 2022 Released

यूपी पुलिस की परीक्षा देने वाले युवाओं का रिजल्ट इंतजार अब खत्म हुआ. दरअसल, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने एएसआई और पीएसआई पदों के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (document verification) और पीएसआई राउंड में नियुक्त होने वाले उम्मीदवारों की लिस्ट को जारी कर दी है.

इसके साथ ही विभाग ने युवाओं के लिए एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि किन-किन उम्मीदवारों को अब आगे की परीक्षा में शामिल किया जाएगा और उन्हें किस परीक्षा से गुजरना होगा. बता दें कि UP Police Result 2022 में पीएसटी के कुल 4928 उम्मीदवारों को पास किया गया है. अब इन सभी को अगली परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा.

सिलेक्ट हुए उम्मीदवारों को देनी होगी यह परीक्षा (Selected candidates will have to give this exam)

UP Police Result 2022 जारी होने के बाद यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर (कॉन्फिडेंशियल) / सब इंस्पेक्टर (कॉन्फिडेंशियल विजिलेंस), सहायक उप निरीक्षक (क्लर्क) / सहायक उप निरीक्षक (कॉन्फिडेंशियल विजिलेंस), और सहायक उप निरीक्षक (अकाउंट्स) के लिए चयनित होने वाले उम्मीदवारों को अब डॉक्यूमेंट्स पीएसटी राउंड को पास करना होगा. इसके बाद उम्मीदवारों को स्टेनोग्राफर और टाइपिंग की परीक्षा देनी होगी. यह परीक्षा अगस्त महीने के दूसरे सप्ताह में करवाई जाएगी. इसके बाद ही चयनित उम्मीदवारों के लिए एक और लिस्ट जारी की जाएगी.  

ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक (How to check your result)

  • यूपी पुलिस की परीक्षा देने वाले सभी उम्मीदवार अपना रिजल्ट को देखने के लिए UP Police Recruitment की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा.

  • इसके बाद आपको UP Police Result 2022 के लिंक पर क्लिक करना होगा. जहां आपको ‘उपनिरीक्षक (गोपनीय) /उपनिरीक्षक (गोपनीय सतर्कता), सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) / सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक सतर्कता) के पदों हेतु आशुलिपि एवं टंकण परीक्षा हेतु अर्ह अभ्यर्थियों की सूची' , 'सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) के पदों की एक सूची दिखाई देगी.

  • इन सूची पर क्लिक करने के बाद आपके समक्ष UP Police ASI DV Result PDF फाइल खुल जाएगी.

ये भी पढ़ें :  इंजीनियर पास युवाओं को सरकारी कंपनी में मिलेगी नौकरी, जानें आवेदन शुल्क व अंतिम तिथि

  • इस लिस्ट में उन सभी उम्मीदवारों के नाम दर्ज किए गए हैं, जो अगली परीक्षा के लिए बुलाए जाएंगे.

  • इस PDF फाइल के सर्च बार में आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर दर्ज करके भी सरलता से अपना नाम चेक कर सकते हैं.

English Summary: UP Police Result 2022 released now this exam Published on: 20 July 2022, 02:05 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News