1. Home
  2. ख़बरें

किसानों के लिए खुशखबरी! अब एक कॉल पर मिलेगी कृषि योजनाओं की पूरी जानकारी, कैसे? आइए यहां जानें..

UP Farmers Helpline: देश मे ऐसे बहुत किसान है, जो सरकारी योजनाओं से वंचित रह जाते हैं, इसका कारण होता है उन किसानों तक सही समय पर पूरी जानकारी न पहुंचना पर अब ऐसा नहीं होगा. उत्तर प्रदेश में कृषि विभाग ने किसानों के लिए नई हेल्पलाइन शुरू की है.

KJ Staff
farmer
कृषि विभाग की हेल्पलाइन का शुभारंभ (Image Source-AI generate)

उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. अब राज्य के किसानों को सरकारी योजनाओं की जानकारी लेने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने नहीं पड़ेंगे, क्योंकि अभी भी उत्तर प्रदेश में कुछ ऐसे कस्बे हैं, जहां सही समय तक किसानों के पास सरकारी योजना की जानकारी नहीं पहुंच पाती. ऐसे में उत्तर प्रदेश में कृषि विभाग ने किसानों के लिए नई हेल्पलाइन शुरू की है, जिसकी मदद से किसान घर बैठे फोन पर ही सारी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.

कृषि विभाग की हेल्पलाइन का शुभारंभ

किसानों के लिए कृषि विभाग ने हेल्पलाइन सेवा की औपचारिक शुरुआत की है, जिसके माध्यम से किसानों को सभी कृषि से जुड़ी सरकारी योजनाओं की जानकारी बड़ी ही आसानी से फोन के माध्यम से प्राप्त होगी और सरकार की इस मदद से राज्य के किसानों को यह फायदा होगी की सरकारी योजनाओं का लाभ उठा कर सशक्त बन सकेंगे.

कैसे मिलेगी जानकारी

राज्य के किसानों के लिए कृषि विभाग द्वारा जारी आधिकारिक जानकारी के अनुसार, यह हेल्पलाइन सेवा सोमवार से शुक्रवार तक उपलब्ध रहेगी. किसान भाई सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे के बीच इस नंबर पर कॉल करके 0522-2317003 कृषि विभाग से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और इस सरल माध्यम से किसानों को जानकारी प्राप्त करने में कोई परेशानी नहीं होगी.

किन योजनाओं से जुड़ी जानकारी प्राप्त होगी?

कृषि विभाग द्वारा इस हेल्पलाइन की शुरुआत करने का का मुख्य उद्देश्य किसानों को जानकारी के लिए भटकने से बचाना है. साथ ही इस मदद से किसान एक ही फोन कॉल पर कई योजनाओं का विवरण जान सकेंगे. इस हेल्पलाइन के जरिए किसान सोलर पंप योजना, कृषि यंत्रों पर मिलने वाला अनुदान, उन्नत बीजों की उपलब्धता, उर्वरक और कीटनाशकों से संबंधित जानकारी लें सकेंगे.

खेती की लागत और कमाई बढ़ाने में कैसे मददगार?

किसानों के लिए यह सेवा केवल योजनाओं की जानकारी त सीमित नहीं रहेंगी, बल्कि इससे किसानों को खेती की लागत और निवेश को समझने में भी मदद मिलेगी जैस- कृषि निवेश, लाभकारी फसलों, आधुनिक कृषि यंत्रों, नई तकनीकों, शोध और प्रयोग से जुड़ी जानकारियां आसानी से प्राप्त कर सकेंगे और सही जानकारी के आधार पर किसान बेहतर फैसले ले पाएंगे, जिससे किसानों का उत्पादन बढ़ेगा और अच्छी कमाई होगी.

डिजिटल माध्यम से किसानों को क्या लाभ होगा?

किसानों के लिए सरकार की यह पहल काफी फायदेमंद हो सकती है, क्योंकि डिजिटल माध्यम से सूचना पहुंचाना बेहद ही आसान होता है. इसलिए सरकार ने सूचना तंत्र को मजबूत करने की दिशा यह बड़ा कदम उठाया है. इस पहल से किसानों का समय और पैसा दोनों बचेगा. इसके अलावा दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले किसान सभी सरकारी योजनाओं की आसानी पूर्वक जानकारी ले सकेंगे, जो पहले किसानों के लिए काफी चनौतीपूर्ण होता था.

लेखक: रवीना सिंह

English Summary: UP Farmers Helpline been launched for farmers in Uttar Pradesh Published on: 30 January 2026, 02:05 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News