यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं (UP Board Result 2022) के परिणामों के लिए छात्रों को थोड़ा लंबा इंतज़ार करना पड़ सकता है. दरअसल, यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 के पेंडिंग प्रैक्टिकल (Pending Practical) 17 मई से 20 मई तक होने थे. जिसके बाद अब रिजल्ट आने की प्रक्रिया अपने आखिरी फेज़ में है, जिसमें इसका मूल्यांकन करके अंक अपलोड किया जाना बाकि है.
कब आएगा यूपी बोर्ड का रिजल्ट (UP Board Result 2022 Date and Time)
ध्यान रहे जिन छात्रों के प्रैक्टिकल छूट गए थे, उन्हें छोड़कर सभी छात्रों की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया गया है. इसके अतिरिक्त, उम्मीद जताई जा रही है कि जून (June 2022) के पहले या दूसरे सप्ताह में रिजल्ट की घोषणा हो सकती है. जिसमें 10वीं और 12वीं का परिणाम एक साथ घोषित किया जाएगा. बता दें कि इसका इंतज़ार 47 लाख से ज्यादा छात्र कर रहे हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूपी बोर्ड की परीक्षा 24 मार्च से शुरू होकर 13 अप्रैल 2022 तक चली थी. यूपी बोर्ड (UP Board) की परीक्षा के लिए कुल 51,92,689 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था.
और इसमें 47,75,749 छात्र उपस्थित हुए थे. इसमें 25,25,007 छात्र 10वीं कक्षा में शामिल हुए और कक्षा 12वीं की बात करें तो इसमें 22,50,742 छात्र शामिल हुए थे.
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अधिकारी हरीश चंद्र शर्मा ने बोर्ड परीक्षा ने ये जानकारी दी है कि "यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम मई के अंत तक या जून के पहले सप्ताह में घोषित किए जाएंगे. परिणाम की तारीख और समय अभी तय नहीं किया गया है. बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं की स्क्रूटनी लगभग खत्म हो चुकी है. जांच के बाद कॉपियां बोर्ड को भेजी जा रही हैं."
यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट 2022 के लिए वेबसाइट (UP Board Result Official Website)
यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट 2022 कैसे देखें (Steps to Check UP Board Result)
चरण 1: उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं.
चरण 2: वेबसाइट पर दिए गए परिणाम लिंक पर क्लिक करें.
चरण 3: अब रोल नंबर सबमिट करें.
चरण 4: आपका परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा.
चरण 5: अब इसे जांचें.
Share your comments