UP Board result 2022: देश के कई राज्यों में जहां माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के रिजल्ट घोषित किए जा चुके हैं तो वहीं कई राज्यों में अभी नतीजे घोषित किए जाने बाकी हैं. बीते कई दिनों से उत्तर प्रदेश के 10वीं और 12वीं के बोर्ड रिजल्ट (UP Result Board 2022) को लेकर अटकलें तेज हैं.
लेकिन अब इन अटकलों पर विराम देते हुए कहा जा रहा है कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad, UPMSP) जल्द ही बोर्ड परीक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित कर सकता है.
यूपी के 12वीं और 10वीं का रिजल्ट घोषित! (UP Board Result 2022)
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद किसी भी वक्त रिजल्ट के तारीख का ऐलान कर सकता है. तारीख के ऐलान के बाद एक से दो दिन में रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा. ऐसे में माना जा रहा है कि 47 लाख से अधिक बच्चों का इंतजार अब खत्म होने वाला है. बता दें कि इस साल 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में बैठने वाले छात्रों की संख्या 47 लाख से ज्यादा थी जबकि इसके लिए रजिस्ट्रेशन करवाने वालों की संख्या 52 लाख से ज्यादा रही थी.
ये भी पढ़ें: Maharashtra SSC 10th result 2022: किसी भी वक्त 10वीं का रिजल्ट हो सकता है जारी, जानें ऑनलाइन कहां और कैसे करें चेक?
मुख्यमंत्री योगी ने रिजल्ट को लेकर कही बड़ी बात
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को 10वीं और 12वीं बोर्ड रिजल्ट को लेकर अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए थे. सीएम योगी ने बुधवार को अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा था कि उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम (UP Result Board 2022) जल्द ही समय से जारी कर दिए जाएं. इस निर्देश के बाद से ही ऐसा माना जा रहा है कि अब जल्द ही 10वीं और 12वीं बोर्ड के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे.
ऐसे छात्र कर सकते हैं रिजल्ट चेक? (how and where to check UP Result Board 2022)
यूपी बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर जाकर राज्य के छात्र अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इसके लिए छात्रों को स्कूल कोड के साथ ही रोल नंबर की जरूरत पड़ेंगी.
Share your comments