UIICL Recruitment 2023: युनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड अपने विभाग में लीगल स्पेशलिस्ट एकाउंट्स और फाइनेंस स्पेशलिस्ट कंपनी सेक्रेट्री के विभिन्न पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं. इन रिक्त पदों के लिए आप इस Insurance कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन की तिथि (Application Date)
इन विभिन्न पदों में भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया रविवार 24 अगस्त से शुरू हो जाएगी और यह 14 सितंबर तक चलेगी.
पदों की संख्या (Number of Post)
युनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने एग्रीकल्चर स्पेशलिस्ट के तौर पर प्रशासनिक अधिकारी के कुल 100 पदों की भर्तियां निकाली है. इन पदों में आवेदन के लिए आप युनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट, uiic.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क (Fee)
सभी उम्मीदवारों को आवेदन के दौरान निर्धारित शुल्क 1000 रुपये (जीएसटी अतिरिक्त) का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होता है. एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लोगों को 250 रुपये का भुगतान करना होगा.
योग्यता (Eligibility)
युनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस में प्रशासनिक अधिकारी के भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास यूजी/पीजी डिग्री का होना जरुरी है. इसके अलावा वह 31 मार्च 2023 तक कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए. इसमें आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की गई है.
आवेदन का तरीका
इस परीक्षा में आवेदन के लिए सबसे पहले आप युनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस की आधिकारिक वेबसाइट, uiic.co.in पर जाएं और फिर आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत वहां पर अपना पंजीकरण करें. इसके बाद आप वहां पर पूछी गई सभी जानकारियों को भर कर फॉर्म को सबमिट कर दें. अब अंत में वहा पर अलग से आवेदन शुल्क का विकल्प आएगा, जहां पर अपनी कैटेगरी के अनुसार दिख रहे शुल्क का भुगतान कर दें.
Share your comments