1. Home
  2. ख़बरें

सांसद खेल प्रतियोगिता में केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी बने रेफरी एवं कॉमेंटेटर

पचपदरा विधानसभा की ओर से बालोतरा में आयोजित सांसद खेल प्रतियोगिता के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, इस दौरान केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने रेफरी एवं कॉमेंटेटर की भूमिका निभाकर खिलाड़ियों एवं खेलप्रेमी को बढ़ाया उत्साह...

KJ Staff
खेल प्रतियोगिता में केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी बने रेफरी
खेल प्रतियोगिता में केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी बने रेफरी

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी संसदीय क्षेत्र बाड़मेर के दौरे पर हैं. इस दौरान केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने बुधवार को बालोतरा में पचपदरा विधानसभा की ओर से आयोजित सांसद खेल प्रतियोगिताओं के समापन समारोह में भाग लेकर खिलाड़ियों, पार्टी कार्यकर्ताओं एवं खेलप्रेमी आमजन का उत्साहवर्धन किया. प्रतियोगिता के दौरान कबड्डी एवं रस्साकशी सहित विभिन्न परंपरागत खेलों का आयोजन हुआ. केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने रेफरी एवं संचालक की भूमिका निभाकर सभी को प्रोत्साहित किया.

पचपदरा विधानसभा की ओर से बालोतरा में आयोजित सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में बालोतरा भाजपा जिलाध्यक्ष बाबू सिंह राजगुरु, पूर्व जिलाध्यक्ष महेश बी. चौहान एवं बालोतरा नगर परिषद सभापति महापौर सुमित्रा जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

समापन समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में खेलों को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. इन निरंतर प्रयासों से ही हमारे एथलीट राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की प्रतिष्ठा को बनाए रखने में प्रयासरत हैं.

ये भी पढ़ेंः केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने दिल्ली स्थित निवास पर जेएनयू टॉपर अंकेश भाटी से मिलकर दी शुभकामनाएं

साथ ही प्रधानमंत्री मोदी खेलो इंडिया एवं सांसद खेल प्रतियोगिता जैसे नवाचारी पहल के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में स्थानीय प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं. इससे निश्चित रूप से आने वाले समय में ग्रामीण क्षेत्रों से खेल प्रतिभाएं निकलकर देश का नाम रोशन करेगी.

English Summary: Union Minister Kailash Chaudhary became referee and commentator for the encouragement of players in MP sports competition Published on: 01 March 2023, 04:47 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News