Union Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला और संसद के मानसून सत्र के दौरान लगातार सातवां केंद्रीय बजट पेश कर चुकी हैं. बजट में सरकार ने वेतन भोगियों, पेंशन भोगियों, किसान, महिलाओं, युवा, छात्रों समेत कई वर्गों के लिए बड़े ऐलान किए हैं. वही एग्रीकल्चर और उससे जुड़े सेक्टरों के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है. पिछले साल 1.25 लाख करोड़ रुपए दिए गए थे. यानी इस बार किसानों के लिए बजट 21.6% यानी 25 हजार करोड़ रुपये बढ़ाया गया है.
हालांकि, किसानों की लगातार मांग के बाद भी MSP को लेकर बजट में कोई घोषणा नहीं हुई. वहीं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि भी नहीं बढ़ाई गई है. इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये मिलती रहेगी.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "जैसा कि अंतरिम बजट में उल्लेख किया गया है, हमें 4 अलग-अलग जातियों, गरीब, महिला, युवा और किसान पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है. किसानों के लिए, हमने सभी प्रमुख फसलों के लिए उच्च न्यूनतम समर्थन मूल्य की घोषणा की है, जो लागत से कम से कम 50% मार्जिन के वादे को पूरा करता है. पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना को 5 साल के लिए बढ़ाया गया, जिससे 80 करोड़ से अधिक लोगों को लाभ हुआ."
रोजगार और कौशल प्रशिक्षण से जुड़ी 5 स्कीम के लिए 2 लाख करोड़
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा,"भारत की अर्थव्यवस्था की वृद्धि लगातार शानदार बनी हुई है. भारत की मुद्रास्फीति स्थिर बनी हुई है, जो 4% के लक्ष्य की ओर है. गरीब, युवा, महिला, किसान जैसे प्रमुख वर्गों पर ध्यान देने की कोशिश है. रोजगार, कौशल, एमएसएमई, मध्यम वर्ग पर निरंतर ध्यान दिया जा रहा है." उन्होंने कहा कि रोजगार और कौशल प्रशिक्षण से जुड़ी 5 योजनाओं के लिए 2 लाख करोड़ रुपए का बजट है.
बजट 2024-25 की प्राथमिकताएं
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा,"इस बजट में सभी के लिए पर्याप्त अवसर पैदा करने के लिए निम्नलिखित 9 प्राथमिकताओं पर निरंतर प्रयास करने की परिकल्पना की गई है-
- कृषि में उत्पादकता और लचीलापन
- रोजगार और कौशल
- समावेशी मानव संसाधन विकास और सामाजिक न्याय
- विनिर्माण और सेवाएं
- शहरी विकास
- ऊर्जा सुरक्षा
- बुनियादी ढाँचा
- नवाचार, अनुसंधान और विकास
- अगली पीढ़ी के सुधार
आगामी बजट इन पर आधारित होंगे और अधिक प्राथमिकताएँ और कार्य जोड़े जाएंगे."
बजट की प्राथमिकताएँ📈
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) July 23, 2024
चतुर्दिक समृद्धि एवं सशक्त विकास का पथ
◾️कृषि क्षेत्र में उत्पादकता और लचीलापन
◾️रोजगार एवं कौशल
◾️समावेशी मानव संसाधन विकास एवं सामाजिक न्याय
◾️विनिर्माण एवं सेवाएँ
◾️शहरी विकास
◾️ऊर्जा संरक्षण
◾️अवसंरचना
◾️नवाचार, अनुसंधान एवं विकास
◾️नई पीढ़ी के सुधार pic.twitter.com/3zlk3SlFQZ
डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना (डीपीआई)
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा,"देश के 400 ज़िलों में डीपीआई का उपयोग करते हुए खरीफ फसलों का डिजिटल सर्वेक्षण किया जाएगा."
कृषि क्षेत्र में उत्पादकता और अनुकूलनीयता🌾
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) July 23, 2024
डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना (डीपीआई): देश के 400 ज़िलों में डीपीआई का उपयोग करते हुए खरीफ फसलों का डिजिटल सर्वेक्षण किया जाएगा#UnionBudget2024 #Budget2024 #BudgetForViksitBharat pic.twitter.com/QQjogYTCb3
कृषि एवं संबंधित क्षेत्रों के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपये
कृषि क्षेत्र में उत्पादकता और अनुकूलनीयता🌾
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) July 23, 2024
कृषि एवं संबंधित क्षेत्रों के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपये#UnionBudget2024 #Budget2024 #BudgetForViksitBharat pic.twitter.com/5xaLzavdLO
प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम की शुरुआत
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा,"अभियान जनजातीय समुदायों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान की शुरुआत की जाएगी."
प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) July 23, 2024
जनजातीय समुदायों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान की शुरुआत की जाएगी#UnionBudget2024 #Budget2024 #BudgetForViksitBharat pic.twitter.com/k4m5cY6Ub1
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा,"पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत 1.28 करोड़ से अधिक पंजीकरण किए गए और 14 लाख आवेदन प्राप्त हुए."
ऊर्जा सुरक्षा🌞
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) July 23, 2024
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत 1.28 करोड़ से अधिक पंजीकरण किए गए और 14 लाख आवेदन प्राप्त हुए#UnionBudget2024 #Budget2024 #BudgetForViksitBharat pic.twitter.com/TXwWPgMxx9
भूमि संबंधी सुधार और कार्रवाईयां
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा,"भूमि सुधार की दिशा में बढ़ते हुए शहरी क्षेत्रों में भूमि रिकॉर्ड का जीआईएस मैपिंग के साथ डिजीटलीकरण किया जाएगा."
भूमि संबंधी सुधार और कार्रवाईयां
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) July 23, 2024
भूमि सुधार की दिशा में बढ़ते हुए शहरी क्षेत्रों में भूमि रिकॉर्ड का जीआईएस मैपिंग के साथ डिजीटलीकरण किया जाएगा#UnionBudget2024 #Budget2024 #BudgetForViksitBharat pic.twitter.com/QFZKDVcRVv
ब्रूडस्टॉक, पॉलीकीट वॉर्म्स, श्रिम्प और फिश फीड पर बीसीडी को घटाकर 5 प्रतिशत करने का प्रस्ताव
🔹ब्रूडस्टॉक, पॉलीकीट वॉर्म्स, श्रिम्प और फिश फीड पर बीसीडी को घटाकर 5 प्रतिशत करने का प्रस्ताव#UnionBudget2024 #Budget2024 #BudgetForViksitBharat pic.twitter.com/AOGhVYoMsk
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) July 23, 2024
Share your comments