1. Home
  2. ख़बरें

Union Budget 2023 India: साल 2024 तक मिलेगा देश की जनता को फ्री में राशन, सीतारमण ने किया ऐलान

देश के गरीब व आम जनता के लिए साल 2023-2024 के बजट में कई अहम फैसले लिए गए हैं, जिसमें केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अब सरकार की पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) में मुफ्त राशन की सुविधा 1 साल तक मिलती रहेगी.

लोकेश निरवाल
1 साल तक फ्री में मिलेगा राशन
1 साल तक फ्री में मिलेगा राशन

Union Budget 2023: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज 1 फरवरी की पहली तारीख को संसद में बजट 2023-24 पेश किया हैं. इसमें उन्होंने किसानों के लिए कई अहम घोषणाएं की हैं. बजट भाषण के समय निर्मला सीतारमण ने देश की आम जनता के लिए बड़ी राहत की खबर दी हैं.

दरअसल, वित्त मंत्री ने संसद में कहा कि पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) में मिलने वाली सुविधा को अगले साल तक के लिए बढ़ा दिया है. यानी की अब देश की जनता को 1 साल तक फ्री राशन की सुविधा मिलती रहेगी.

आजादी के अमृत काल का पहला बजट

आपको बता दें कि संसद में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि यह बजट देश की आजादी के अमृत काल का पहला बजट है. इस संदर्भ में आगे उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने बजट में हर वर्ग को लाभ पहुंचाने की कोशिश की है. इसके अलावा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश के किसान व आम जनता के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले भी लिए है.

जानें क्या है पीएम गरीब कल्याण योजना

भारत सरकार ने अपनी इस योजना को कोरोना काल के दौरान शुरू किया था. जब देश में सभी लोग अपने घरों में बैठे थे और वह कुछ कमा नहीं रहे थे. इसी क्रम में सरकार ने BPL वर्ग की श्रेणी में आने वाले परिवारों को मुफ्त राशन की सुविधा दी. बता दें कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKAY) में राशन कार्ड पर हर महीने प्रत्येक व्यक्ति को 5 किलोग्राम गेहूं और 1 किलोग्राम चावल मुफ्त में दिया जाता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकार की इस योजना के तहत लगभग 80 करोड़ गरीब लोगों को फ्री में राशन की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है.

ये भी पढ़ें: बजट 2023 में किसानों के लिए वित्त मंत्री ने की ये अहम घोषणाएं

इस योजना को बीच में बंद करने के लिए कई बार सुझाव भी दिए गए है. लेकिन जनता की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने इसे बंद नहीं किया बल्कि समय-समय पर इसमें बदलाव करके आगे बढ़ा दिया गया और एक बार फिर इसे एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है.  

English Summary: Union Budget 2023 India: The people of the country will get free ration till the year 2024, Sitharaman announced Published on: 01 February 2023, 01:01 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News