1. Home
  2. ख़बरें

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान कल दिल्ली में किसानों से करेंगे संवाद, तकनीक और योजनाओं पर चर्चा होगी

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान 11 जून 2025 को दिल्ली में 'विकसित कृषि संकल्प अभियान' के तहत किसानों से संवाद करेंगे. इस 15 दिवसीय देशव्यापी अभियान का उद्देश्य नवीनतम कृषि तकनीकों, योजनाओं और किसानों की समस्याओं को समाधान करना है. कृषि ड्रोन तकनीक व किसान चौपाल भी शामिल.

KJ Staff
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ के तहत कल बुधवार दिनांक 11 जून 2025 को किसानों से संवाद करेंगे. इस कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र, उजवा और भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, पूसा की भागीदारी रहेगी. केंद्रीय कृषि मंत्री दोपहर में तिगिपुर, बख्तावरपुर, उत्तरी दिल्ली में किसानों से बातचीत करेंगे. किसान चौपाल के माध्यम से किसानों से संवाद होगा. उसके बाद केंद्रीय कृषि मंत्री ‘कृषि ड्रोन’ के माध्यम से खेती में तकनीक के प्रयोग का अवकोलन करेंगे. तत्पश्चात पदयात्रा करते हुए किसानों से मिलेंगे और अंत में पौधारोपण के बाद मुख्य कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य किसानों को कृषि की नवीनतम तकनीकों, अनुसंधान और सरकारी योजनाओं की उचित जानकारी पहुंचना है.

इस 15 दिवसीय महाभियान की शुरुआत 29 मई को ओडिशा से की गई थी. इस देशव्यापी अभियान के तहत शिवराज सिंह चौहान ने अब-तक ओडिशा के बाद, जम्मू, हरियाणा, उत्तर-प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, पंजाब, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना में किसानों से संवाद किया है. इसी कड़ी में कल दिल्ली के किसान भाइयों-बहनों से मिलकर उनकी व्यावहारिक समस्याओं पर चर्चा करेंगे.

खरीफ फसल में उत्पादन बढ़ाने के लक्ष्य के साथ 16 हजार वैज्ञानिकों की 2,170 टीमें गांव-गांव जाकर किसानों से दो-तरफा संवाद कर रही है. एक तरफ उन्हें क्षेत्र विशेष की आवश्यकतानुसार, जलवायु परिस्थितियों, मिट्टी की उर्वरक क्षमतानुसार व अन्य कारकों को ध्यान में रखते हुए उन्नत कृषि के लिए शोध की जानकारी दी जा रही है. वहीं दूसरी ओर किसानों की व्यावहारिक समस्याओं व जरूरतों को भी सुनने और उनका समाधान निकालने के प्रयास हो रहे हैं ताकि भविष्य के कृषि शोध की दिशा और नीतियां तय की जा सकें.

English Summary: Union Agriculture Minister Shivraj Singh Chouhan will meet the farmers of Delhi tomorrow Published on: 10 June 2025, 06:26 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News