
केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज गुजरात के दौरे पर हैं. इस प्रवास के दौरान शिवराज जुनागढ़ जिले के मानेकवाड़ा गांव पहुंचे, और मूंगफली के खेत में उतरे. साथ ही वहां के मेहनती किसानों से सीधा संवाद किया. इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने मूंगफली की उन्नत किस्मों, बीजों की गुणवत्ता, उपयोग की जा रही खाद और उत्पादन तकनीकों पर गहराई से चर्चा की.
किसानों ने उन्हें मूंगफली की खेती में आने वाली मौसमी चुनौतियों, बाजार मूल्य और सिंचाई से जुड़ी समस्याओं से अवगत कराया. वहीं कृषि मंत्री ने विशेष रूप से गुजरात की प्रमुख और उन्नत मूंगफली वैरायटी ‘गिरनार-4’ की विशेषताओं के संबंध में अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली. खेत में उपलब्ध आधुनिक कृषि यंत्रों का भी उन्होंने निरीक्षण किया और उनके प्रभाव और उपयोगिता को लेकर किसानों से प्रतिक्रिया जानी.

शिवराज सिंह चौहान ने किसानों की मेहनत की सराहना करते हुए कहा, "देश की खाद्य सुरक्षा में हमारे अन्नदाताओं की भूमिका अमूल्य है. सरकार हर स्तर पर किसानों के साथ है और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है.
Share your comments