1. Home
  2. ख़बरें

गुजरात में मूंगफली के खेत में पहुंचे केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, किसानों से की आत्मीय बातचीत

"पक्का थ्रेसिंग फ्लोर योजना 2025-26" बिहार सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य राज्य के किसानों को आधुनिक कृषि ढांचे से जोड़ना और उनकी आय को बढ़ाना है. इस योजना से किसानों को बेहतर फसल प्रसंस्करण की सुविधा मिलेगी और उन्हें उपज के उचित मूल्य प्राप्त करने में सहायता होगी.

लोकेश निरवाल
Bihar Agriculture Scheme
केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान गुजरात दौरा

केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज गुजरात के दौरे पर हैं. इस प्रवास के दौरान शिवराज जुनागढ़ जिले के मानेकवाड़ा गांव पहुंचे, और मूंगफली के खेत में उतरे. साथ ही वहां के मेहनती किसानों से सीधा संवाद किया. इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने मूंगफली की उन्नत किस्मों, बीजों की गुणवत्ता, उपयोग की जा रही खाद और उत्पादन तकनीकों पर गहराई से चर्चा की.

किसानों ने उन्हें मूंगफली की खेती में आने वाली मौसमी चुनौतियों, बाजार मूल्य और सिंचाई से जुड़ी समस्याओं से अवगत कराया. वहीं कृषि मंत्री ने विशेष रूप से गुजरात की प्रमुख और उन्नत मूंगफली वैरायटी ‘गिरनार-4’ की विशेषताओं के संबंध में अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली. खेत में उपलब्ध आधुनिक कृषि यंत्रों का भी उन्होंने निरीक्षण किया और उनके प्रभाव और उपयोगिता को लेकर किसानों से प्रतिक्रिया जानी.

Bihar Agriculture Scheme
कृषि मंत्री ने मूंगफली किसानों से की आत्मीय मुलाकात, गिरनार-4 की गुणवत्ता पर चर्चा

शिवराज सिंह चौहान ने किसानों की मेहनत की सराहना करते हुए कहा, "देश की खाद्य सुरक्षा में हमारे अन्नदाताओं की भूमिका अमूल्य है. सरकार हर स्तर पर किसानों के साथ है और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है.

English Summary: Union Agriculture Minister Shivraj Singh Chauhan reached a peanut farm in Gujarat hearty conversation with farmers Published on: 19 July 2025, 06:13 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News