1. Home
  2. ख़बरें

भैंस के दूध नहीं देने से थाने पहुंचा परेशान किसान तो पुलिस ने ऐसे सुलझाई समस्या

मध्य प्रदेश के भिंड जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक किसान अपनी भैंस को दूध नहीं देने से परेशान हो गया और अपनी समस्या लेकर थाने पहुंच गया. भिंड के नयागांव थाने के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आवेदन जमा करने के करीब चार घंटे बाद किसान अपनी भैंस को लेकर थाने पहुंचा और फिर मदद मांगी. आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला.

स्वाति राव
Madhya Pradesh
Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश के भिंड जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक किसान अपनी भैंस को दूध नहीं देने से परेशान हो गया और अपनी समस्या लेकर थाने पहुंच गया. भिंड के नयागांव थाने के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आवेदन जमा करने के करीब चार घंटे बाद किसान अपनी भैंस को लेकर थाने पहुंचा और फिर मदद मांगी. आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला.

किसान पर जादू टोना होने का शक (Farmer Suspected Of Being Witchcraft)

दरअसल, शिकायतकर्ता बाबूलाल जाटव का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से उसकी भैंस दूध नहीं दे रही है इसलिए उसको शक है कि उसकी भैंस पर कोई जादू टोना का प्रभाव है और इस वजह से उसने दूध देना बंद कर दिया है.

इसके साथ ही शिकायतकर्ता बाबूलाल जाटव ने थाना प्रभारी हरजेंद्र सिंह चौहान से अपील करते हुए कहा कि साहब! हमारी भैंस दूध नहीं दे रही है. पहले मेरी भैंस रोज पांच से साढ़े पांच लीटर दूध देती थी. इसलिए मैं चाहता हूं कि पुलिस दूध निकालने में मेरी मदद करे, अगर पुलिस मेरी मदद करे तो मैं हमेशा आप लोगों का आभारी रहूंगा

पुलिस ने इस तरह निकाला समस्या का समाधान (The Police Solved The Problem In This Way)

बाबूलाल की इस अजीब और गरीब समस्या को देखते हुए पुलिस अधिकारी ने उसको अपनी भैंस को किसी पशु चिकित्सक को दिखने को कहा और फिर उसके बाद पुलिस उपाधीक्षक अरविंद शाह ने कहा, कि 'मैंने अपने थाना प्रभारी हरजेंद्र सिंह चौहान से पशु चिकित्सालय में बाबूलाल की भैंस के लिए जानवरों के डाक्टर से चर्चा कर उनसे सुझाव मांगने को कहा और फिर वही सुझाव थाना प्रभारी ने बाबूलाल को भी बताए और इसी आधार पर बाबूराम ने दूध निकाला तो भैंस ने दूध निकालने दिया.

इस खबर को भी पढ़ें - पशुपालन के लिए 7 लाख रुपये तक का लोन और 25% सब्सिडी भी, पढ़ें पूरी खबर

इसके बाद बाबूलाल जाटव अगले दिन फिर से थाने पहुंचा और पुलिस का धन्यवाद करते हुए कहा कि भैंस रविवार सुबह से फिर दूध देने लगी है.

फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस के आला अधिकारी ने भी किसान की पूरी मदद की उसकी समस्या को दूर किया जिसके बाद से किसना बेहद ही खुश रहने लगा  और बाबूलाल की भैंस अब पहले की तरह  दूध देने लगी.

English Summary: troubled farmer reached the police station due to not giving milk to the buffalo Published on: 18 November 2021, 11:22 AM IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News