New Traffic Rule in Punjab: पंजाब सरकार द्वारा नए यातायात नियमों की अधिसूचना जारी करते ही यह चर्चा का विषय बन गया. नए ट्रैफिक नियमों के मुताबिक, पंजाब में शराब पीकर गाड़ी चलाने पर ड्राइवरों को रक्तदान करना होगा या नजदीकी अस्पताल में सामुदायिक सेवा देनी होगी. साथ ही स्कूल में भी पढ़ाना होगा. यही नहीं गाड़ी चालक का लाइसेंस भी सस्पेंड हो सकता है. तो चलिए इस नए ट्रैफिक नियम के बारे में विस्तार से जानते हैं.
पंजाब के नए यातायात नियम (New Traffic Rule in Punjab)
राज्य सरकार द्वारा जारी नए यातायात नियमों के मुताबिक, पहले हाई स्पीड तेज रफ्तार वाहनों पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. दोबारा उल्लंघन करने पर दोगुना जुर्माना होगा. साथ ही दोनों बार 3-3 महीने के लिए लाइसेंस सस्पेंड कर दिया जायेगा.
स्पीड लिमिट से अधिक और शराब व ड्रग्स का सेवन कर या फिर गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने पर 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. दूसरी बार दोषी पाए जाने पर 10,000 जुर्माना. साथ ही अस्थायी रूप से लाइसेंस सस्पेंड कर दिया जाएगा.
इसके अलावा, ट्रैफिक सिग्नल जंप करने पर पहली बार 1000 और दूसरी बार 2000 रुपये का जुर्माना लगेगा. साथ ही दोनों बार 3-3 महीने के लिए लाइसेंस सस्पेंड भी होगा.
इसी तरह, लोडेड वाहनों पर पहली बार दोषी पाए जाने पर 20,000 रुपये का जुर्माना और दोबारा अपराध करने वालों को दोगुना जुर्माना भरना होगा.
वहीं दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी बैठाने पर पहली बार में जुर्माने के तौर पर एक हजार और दूसरी बार डब्बल जुर्माना भरना होगा.
ये भी पढ़ें: सावधान: ट्रैक्टर ट्राली पर भी लागू होगा न्यू मोटर एक्ट, ऐसे समझें कानून
रक्तदान, स्कूल में पढ़ाना, अस्पताल में सेवा करना अनिवार्य
लाइसेंस सस्पेंड और आर्थिक जुर्माना के अलावा कई चीजें ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के लिए अनिवार्य कर दिया गया है. जैसे-
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को जुर्माने के साथ-साथ नजदीकी अस्पताल में कम से कम दो घंटे सेवा और कम से कम एक यूनिट रक्तदान करना होगा.
यही नहीं हर अपराध के लिए स्कूल में 9वीं से 12वीं कक्षा में कम से कम 20 छात्रों को दो घंटे यातायात नियम पढ़ाने होंगे और फिर नोडल अफसर से सर्टिफिकेट लेना होगा.
Share your comments