1. Home
  2. ख़बरें

भारत में शीर्ष उर्वरक कंपनियां, जिनके स्टॉक में निवेश कर मिलेगा अच्छा रिटर्न

वर्तमान समय में फसलों की बेहतर पैदावार, उर्वरकों की बढ़ती मांग, अंधाधुंध उपयोग और भारत की बढ़ती आबादी को खिलाने के कारण उर्वरक उद्योग विशेष रूप से फल-फूल रहा है.

मनीशा शर्मा
fertilizer
भारत में शीर्ष उर्वरक कंपनियां

कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार है. भारत की आबादी का 58% अपनी आजीविका के लिए कृषि पर निर्भर है, कृषि इनपुट उद्योग जैसे उर्वरक 'अविश्वसनीय रूप से कृषि के लिए आवश्यक है.

वर्तमान समय में फसलों की बेहतर पैदावार, उर्वरकों की बढ़ती मांग, अंधाधुंध उपयोग और भारत की बढ़ती आबादी को खिलाने के कारण उर्वरक उद्योग विशेष रूप से फल-फूल रहा है. ऐसे में आज हम अपने इस लेख में भारत की टॉप उर्वरक कंपनियों (Top Fertilizer Companies in India) के बारे में बतायेंगे. जिनके स्टॉक आपको सबसे अच्छा रिटर्न दे सकते हैं.

चंबल उर्वरक और रसायन (Chambal Fertilizers and Chemicals)

चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स एक यूरिया और डाई-अमोनियम फॉस्फेट उत्पादक (डीएपी) है. प्रति वर्ष 1.5 मिलियन टन की क्षमता के साथ, यह निजी क्षेत्र (एमटीपीए) में सबसे बड़ा यूरिया उत्पादक है. पहले यह सॉफ्टवेयर उद्योग में भी शामिल था. हालांकि, साल 2021 में, कंपनी ने सॉफ़्टवेयर गतिविधियों को समाप्त करने के लिए संपत्तियां बेचीं और महत्वपूर्ण दायित्वों को स्थानांतरित किया. कंपनी के पास 3,700 डीलरों और 50,000 व्यापारियों का राष्ट्रव्यापी वितरण नेटवर्क (Nationwide distribution network) है. जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, उत्तराखंड, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, राजस्थान और अन्य ऐसे राज्य हैं, जहां यह संचालित होता है. इसकी देश के कुल उर्वरक बाजार (fertilizer Market) में 90% तक पहुंच है.

कोरोमंडल इंटरनेशनल (Coromandel International)

मुरुगप्पा समूह कोरोमंडल इंटरनेशनल का मालिक है. ऑटो कंपोनेंट्स (Auto components), अपघर्षक (Abrasive), वित्तीय सेवाएं (Financial Services), ट्रांसमिशन सिस्टम, साइकिल, शुगर, फार्म इनपुट, उर्वरक, बागान और अन्य उद्योग आदि सभी कंपनी द्वारा प्रतिनिधित्व किया है. संगठन भारत में एक शीर्ष कृषि-समाधान प्रदाता (Top Agri-Solutions Provider) है. कृषि मूल्य श्रृंखला में, यह उत्पादों और सेवाओं की एक विविध श्रेणी प्रदान करता है.  उर्वरक, फसल प्रोटीन, जैव-कीटनाशक, विशेष पोषक तत्व, जैविक खाद और अन्य उत्पाद इसकी विशेषताओं में से हैं. कंपनी अपने उत्पादों को 20,000 डीलरों के नेटवर्क के माध्यम से बेचती है और इनकी 2,000 से अधिक लोगों की मार्केटिंग टीम है.

तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और पूरे भारत के अन्य राज्यों में इसके 16 विनिर्माण स्थल हैं. रबी सीजन में अपेक्षित बढ़ोतरी की वजह से कंपनी के मुनाफे की संभावनाएं अच्छी दिख रही हैं.

दीपक फर्टिलाइजर्स एंड पेट्रोकेमिकल्स (Deepak Fertilizers and Petrochemicals)

दीपक फर्टिलाइजर्स एंड पेट्रोकेमिकल्स (DFPCL) एक भारतीय रसायन, फसल पोषण और उर्वरक व्यवसाय है. इसमें रियल एस्टेट होल्डिंग्स भी हैं. 1990 से, कंपनी ने 'महाधन' ब्रांड के तहत उर्वरकों का विपणन किया है. दीपक फर्टिलाइजर्स भारत के अग्रणी रासायनिक निर्माताओं में से एक है. तकनीकी अमोनियम नाइट्रेट (खदान रसायन), औद्योगिक रसायन और फसल पोषण सभी कंपनी द्वारा निर्मित किए जाते हैं. विस्फोटक, खनन, बुनियादी ढांचा और स्वास्थ्य सेवा सभी इन वस्तुओं का उपयोग करते हैं.

दीपक फर्टिलाइजर्स की स्मार्टकेम टेक्नोलॉजीज, एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के अनुसार, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हाल ही में 22 अरब तकनीकी अमोनियम नाइट्रेट परिसर की आधारशिला रखी. गोपालपुर औद्योगिक पार्क में बनने वाली इस परियोजना की वार्षिक क्षमता 377 किलोग्राम होगी और यह अगस्त 2024 तक चालू हो जाएगी.

English Summary: Top Fertilizer Companies: Top Fertilizer Companies in India, whose stock will give good returns by investing Published on: 02 February 2022, 02:03 PM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News