महंगाई के इस दौर में हम देश के युवाओं के लिए राहत भरी खबर लेकर आए हैं. बता दें कि देश के टॉप सरकारी विभागों में बंपर आवेदन मांगे गए हैं. जिसमें एम्स, डीआरडीओ, भारतीय खाद्य निगम, एसबीआई आदि शामिल हैं.
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL)
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने टेक्नीशियन, असिस्टेंट इंजीनियर समेत कुल 21 पदों पर वैकेंसी निकाली गई हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 23 सितंबर है. बता दें कि बीईएल (BEL) रक्षा मंत्रालय के अधीन एक सरकारी उद्धम है. इसके साथ चयनित उम्मीदवरों को पदानुसार अधिकतम 90 हजार रुपए तक मासिक वेतन दिया जाएगा.
एम्स (AIIMS)
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में क्लिनिकल इंस्ट्रक्टर के कुल 33 पदों पर आवेदन मांगे हैं. इन पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया 1 सितंबर से शुरू हो चुकी है तथा आवेदन की अंतिम तारीख 15 अक्टूबर 2022 है. इसके साथ ही इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को अधिकतम 39,100 रुपए मासिक वेतन दिया जाएगा.
डीआरडीओ (DRDO)
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) में बंपर आवेदन मांगे गए हैं. डीआरडीओ ने सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट B और टेक्निकल A के कुल 1901 पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को अधिकतम 63,200 रुपए से 1,12,400 रुपए मासिक वेतन दिया जाएगा.
भारतीय खाद्य निगम (FCI)
भारतीय खाद्य निगम ने युवाओं की लॉटरी ही लगा दी है. बता दें कि इन एफसीआई ने इंजीनियर व जूनियर इंजीनियरों के कुल 5043 पदों पर आवेदन मांगे हैं. 28 साल तक के उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को अधिकतम 1,03,400 रुपए मासिक वेतन दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें : Sarkari Job: 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए हाई कोर्ट में निकली भर्ती, वेतन 63200 रुपए
भारतीय स्टेट बैंक (SBI)
भारतीय स्टेट बैंक में क्लर्क के कुल 5008 पदों के लिए वैकेंसी निकली हैं, जिसके जरिए देश के अलग – अलग शहरों में नियुक्ति की जाएगी. इसके आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है तथा आवेदन की अंतिम तिथि 27 सितंबर 2022 है. इन पदों के लिए 20 साल से 28 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही चयनित उम्मीदवारों को अधिकतम वेतन 47,920 रुपए दिया जाएगा.
Share your comments