1. Home
  2. ख़बरें

गाय-भैस की फोटो पोस्ट करने पर मिलेंगे 2 हजार रूपए, इस तरह लें प्रतियोगिता में हिस्सा

आपने सेल्फी कॉन्टेस्ट के बारे में तो कई बार सुना होगा, लेकिन आज हम आपको कैटल कॉन्टेस्ट के बारे में बताने जा रहे हैं. गाय-भैंस रखने वाला कोई भी किसान इस प्रतियोगिता में भाग लेकर अच्छा पैसा कमा सकता है. इसके लिए आपको बस अपने पशु की एक फोटो क्लिक करके इंटरनेट पर भेजना है और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक उसे पहुंचाना है.

सिप्पू कुमार

आपने सेल्फी कॉन्टेस्ट के बारे में तो कई बार सुना होगा, लेकिन आज हम आपको कैटल कॉन्टेस्ट के बारे में बताने जा रहे हैं. गाय-भैंस रखने वाला कोई भी किसान इस प्रतियोगिता में भाग लेकर अच्छा पैसा कमा सकता है. इसके लिए आपको बस अपने पशु की एक फोटो क्लिक करके इंटरनेट पर भेजना है और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक उसे पहुंचाना है.

कितना मिल रहा है पैसा

गौरतलब है कि animall.in नाम की एक वेबसाइट किसानों के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन करवा रही है. इसमें भाग लेने के लिए बस ऐप्लीकेशन को डाउनलोड कर उसमें अपने पशु की फोटो शेयर करनी है. जिस पशु को सबसे अधिक लाइक्स मिलेंगे,  उसके मालिक को 2100 रुपये इनाम के तौर पर दिए जाएंगें.

प्रतियोगिता के नियम

इस प्रतियोगिता के कुछ नियम रखे गए हैं. जैसे आप सिर्फ अपने ही पशु की फोटो वहां पोस्ट कर सकते हैं. किसी भी अन्य जगह से उठाई गई फोटो या इंटरनेट से कॉपी की गई फोटो मान्य नहीं होगी और उसे वहां से तुरंत हटा दिया जाएगा.

इसी तरह फोटो अपने मूल स्वरूप में होनी चाहिए. फोटो को अधिक सुंदर बनाने या दिखाने के लिए किसी तरह की एडिटिंग नहीं होनी चाहिए. कलात्मकता फोटो को अधिक तरजीह दिया जाएगा.

किस तरह करें अप्लाई

इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बस आपको animall.in वेबसाइट पर जाकर कॉन्टेस्ट के ऑप्शन पर जाना है. यहां आपको पशु कॉन्टेस्ट का बॉक्स दिखाई देगा, जहां आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर और पशु की फोटो डालनी है.

English Summary: this website will give 2 thousand rupees for cattle photo know more about this contest Published on: 03 February 2021, 09:52 PM IST

Like this article?

Hey! I am सिप्पू कुमार. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News