1. Home
  2. ख़बरें

इस बार कृषि मेला 24 से 28 जनवरी तक चलेगा....

तीसरा राष्ट्रीय कृषि समृद्धि मेला 24 से 28 जनवरी 2018 तक राजधानी के नजदीक जोरा में आयोजित किया जाएगा। मेले का समय दोपहर 12 बजे से रात्रि 8 बजे तक रहेगा। कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की अध्यक्षता में मंत्रालय में उच्च स्तरीय बैठक में मेले की रूपरेखा पर चर्चा हुई।

रायपुर :  छत्तीसगढ़ का तीसरा राष्ट्रीय कृषि समृद्धि मेला 24 से 28 जनवरी 2018  तक राजधानी के नजदीक जोरा में आयोजित किया जाएगा। मेले का समय दोपहर 12 बजे से रात्रि 8 बजे तक रहेगा। कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की अध्यक्षता में मंत्रालय में उच्च स्तरीय बैठक में मेले की रूपरेखा पर चर्चा हुई। 

हर दिन प्रदेश के 25 हजार किसानों को मेले में शामिल किया जाएगा। इनमें कृषि, पशुपालन, मछली पालन, उद्यानिकी, मंडी बोर्ड, बीज विकास निगम, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, छत्तीसगढ़ कामधेनु विश्वविद्यालय और दुग्ध महासंघ से जुड़े किसान शामिल रहेंगे। अग्रवाल ने अधिकारियों से कहा कि पिछले दो कृषि मेलों की तुलना में तीसरे कृषि मेले को और अधिक भव्य स्वरूप में आयोजित किया जाना है, इसके लिए सभी तैयारियां समय पर पूरी कर ली जाए।

खेती-किसानी से जुड़े विभिन्न व्यावसायिक संस्थानों और कृषि विशेषज्ञों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पूरा कार्यक्रम बना लिया जाए।  मेले के लिए प्रति बूंद-अधिक फसल’ थीम रखने का निर्णय लिया गया। 

English Summary: This time the agriculture fair will be held from January 24 to 28 .... Published on: 03 November 2017, 04:52 AM IST

Like this article?

Hey! I am . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News