नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (NTPC) द्वारा तेलंगाना के रामागुंडम शहर में देश के सबसे बड़े फ्लोटिंग सोलर पॉवर प्लांट का काम पूरा कर लिया है, बीते शुक्रवार इस प्रोजेक्ट के बनने की घोषणा की गयी थी और बताया गया था कि इससे तेलंगाना के रामागुंडम शहर में 100 मेगावॉट बिजली मिलेगी.
इस पानी पर तैरने वाले अद्भुत सोलर पॉवर प्रोजेक्ट को 423 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है.यह रामागुंडम लेक के 500 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है. इस पूरे पॉवर प्लांट को 40 ब्लॉक में बांटा गया है और सभी ब्लॉक 2.5 बिजली मेगावॉट बनाएंगे जिससे दक्षिणी क्षेत्र में फ्लोटिंग सोलर कैपेसिटी का कॉमर्शियल उत्पादन बढ़कर 217 मेगावॉट हो जायेगा.
ये भी पढ़ें:Solar Energy: घर पर बनायें सोलर पैनल से बिजली और बचाएं पैसा, जानें कैसे?
केरल में भी बना है ऐसा अद्भुत पॉवर प्लांट
रामागुंडम पॉवर प्लांट के बनने से पहले NTPC ने केरल के कायमकुलम में 92 मेगावॉट की इसी प्रकार एक परियोजना को बनाकर तैयार किया था. कायमकुलम में यह परियोजना करीब 350 एकड़ में फैली हुई है.
जल संरक्षण(water harvesting) में होगा मददगार
पीआईबी(PIB) की आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस प्रकार के प्रोजेक्ट बनने के बाद सौर पैनलों की उपस्थिति से, जल निकायों से वाष्पीकरण(evaporation)की दर कम हो जाती है, जिससे जल संरक्षण में मदद मिलती है और साथ ही प्रति वर्ष लगभग 32.5 लाख क्यूबिक मीटर पानी के वाष्पीकरण से बचा जा सकता है.
सौर मॉड्यूल के नीचे का जल निकाय उनके परिवेश के तापमान को बनाए रखने में मदद करता है, जिससे उनकी दक्षता और उत्पादन में सुधार होता है.
Share your comments