1. Home
  2. ख़बरें

Inflation: सब्जी, फल और दाल की कीमतों में आया उछाल, जानें कितनी बढ़ी कीमत

बाजार में सब्जियों, फलों और दालों की कीमतों ने शतक लगा दिया है. इसका कारण मानसून व त्यौहारों को बताया जा रहा है...

निशा थापा
Commodity prices today
Commodity prices today

मानसून के बाद सब्जियों की कीमतों में भारी इजाफा देखने को मिला है. इसका कारण यह है कि भारी बारिश की वजह से सब्जियां या तो खराब हो गई हैं या फिर सप्लाई में कमी देखने को मिली है, जिस कारण बाजार में सब्जियों  की आवक में कमी आई है और कीमतों में वृद्धि हुई है. देश में सोने चांदी की कीमतों में कुछ कमी आने से आम जनता को थोड़ी राहत जरुर मिली थी, मगर सब्जी, फलों के भावों में इजाफे ने एक बार फिर लोगों की जेब ढीली कर दी है.

बता दें कि हर वर्ष मानसून के बाद टमाटर की कीमतों में इजाफा देखने को मिलता है. मगर इस बार टमाटर की कीमत स्थिर व कम बनीं हुई हैं, लेकिन बाजार में हरी व अन्य सब्जियों ने अपना कब्जा जमा रखा है.

आलू 30 + रुपए किलो

प्याज 25 रुपए किलो

परवल 80 रुपए किलो

भिंडी 60 - 80 रुपए किलो

लौकी 40 रुपए किलो

तुरई 80+ रुपए किलो

खीरा 30+ रुपए किलो

शिमला मिर्च 100 +

बीन्स  100+

फलों की कीमत

एक तो त्यौहारों का सीजन और ऊपर से मानसून की मार फलों पर इस कदर पड़ी है कि इनकी कीमतों में भारी उछाल देखने को मिला है. फलों को तोड़ने व पकने के बाद ज्यादा समय तक भंडार ( store) करके नहीं रख सकते हैं, लेकिन बारिश के कारण फलों के ढुलाई में दिक्कत आ रही है, जिस कारण बाजार में पहुंचने तक फल खराब हो रहे हैं. इसका असर कीमतों में देखने को मिल रहा है.  

सेब -150 रुपए किलो

अनार – 120 रुपए किलो

आम – 80 रुपए किलो

नाशपाती – 50 रुपए किलो

केला – 60 रुपए दर्जन

यह भी पढ़ें : Jal Shakti Abhiyan 2022  का उद्देश्य-  जल बचाएंगे तभी खेती और जीवन सुरक्षित रख पाएंगे

दालों में भी  दिखा असर

बात महंगाई की हो तो ऐसे में दालें भी कहां पीछे रहने वाली थीं. सब्जियों के बाद आम आदमी दालों के पास पहुंचा तो पता लगा कि बाजार में गरम दाल 80 रुपए किलो तक पहुंच गई है, अरहर, उड़द और मूंग ने तो शतक पर ही चल रही है, तो वहीं मसूर की दाल भी शतक से महज कुछ रुपए ही दूर है.

गरम दाल 80 रुपए किलो

अरहर – 100-120 रुपए किलो

उड़द – 100-118 रुपए किलो

मूंग 100- 120 रुपए किलो

मसूर- 90-100 रुपए किलो

English Summary: There was a jump in the prices of fruits and vegetables in the market, know how much the prices increased Published on: 28 July 2022, 05:52 PM IST

Like this article?

Hey! I am निशा थापा . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News