
कृषि जगत से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर एस्कॉर्ट्स कंपनी की तरफ से आ रही है. यकीनन, इस खबर का असर हमारे किसान भाइयों पर पड़ेगा. खबर है कि एस्कॉर्ट्स कंपनी एक अप्रैल से यानी की अगले वित्त वर्ष से अपने ट्रैक्टर की कीमत में इजाफा करने जा रही है. ऐसे में अब उन सभी किसान भाइयों को अपना बजट बढ़ाना होगा, जो वर्तमान में ट्रैक्टर खरीदने का प्लान बना रहे हैं. खैर, अब इसका हमारे किसान भाइयों पर क्या कुछ असर पड़ता है. यह तो उनका बजट ही तय करेगा.
क्यों बढ़ाई जा रही ट्रैक्टर की कीमत?
लाजिमी है कि अपके जेहन में यह सवाल उठ रहा हो कि आखिर ऐसी क्या जरूरत आन पड़ी कि ट्रैक्टर की कीमत में इजाफा किया जा रहा है, तो यहां हम आपको बताते चले कि बीते कुछ दिनों से ट्रैक्टर के निर्माण प्रक्रिया में इस्तेमाल होने वाली कॉमोडिटी की कीमत में इजाफा दर्ज किया गया है, जिसके फलस्वरूप अब ट्रैक्टर की कीमत में इजाफा हुआ है. बता दें कि इससे भी हीरो मोटोकॉर्प ने अपने ट्रैक्टर की कीमत में 2500 रूपए इजाफा दर्ज किया गया था. वहीं, अब खबर है कि एस्कॉर्ट्स की कीमत में इजाफा दर्ज किया गया है.
लगातार बढ़ रहा है किसानों पर आर्थिक बोझ
एक तरफ जहां किसानों को आर्थिक उन्नति करने की बात कही जा रही है, लेकिन पिछले काफी दिनों से कृषि से संबंधित उपकरण लगातार महंगे होते जा रहे हैं, जिसके चलते किसानों पर आर्थिक बोझ बढ़ता चला जा रहा है. बता दें कि इससे पहले खाद, ट्रैक्टर, कीटनाशक व बीज की कीमतों में इजाफा दर्ज किया गया है.
यहां जानें एस्कॉर्ट्स कंपनी का पूरा आंकड़ा
वहीं, अगर बीते महीने से लेकर अब तक एस्कॉर्ट्स कंपनी द्वारा बेचे गए पूरे ट्रैक्टर के आंकड़ों की बात करें, तो बीते माह फरवरी में 10690 ट्रैक्टर बेचे गए थे. सोनालिका ट्रैक्टर्स की बीते माह 20.00 फीसद की बढ़ोतरी हुई थी.
बता दें कि सोनालिका ने बीते 11 महीने में 1,06,432 ट्रैक्टर बेचे थे. खैर, कृषि क्षेत्र में हो रहे लगातार इन परिवर्तनों से किसानों पर क्या कुछ असर पड़ता है. यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा.
Share your comments