1. Home
  2. ख़बरें

दिल्ली के हर पार्क का होगा सौंदर्यीकरण

दिल्ली की बिगड़ती आबोहवा को साफ और स्वच्छ बनाने के लिए सरकार हर तरह के प्रयास कर रही है. इसी क्रम में दिल्ली सरकार ने दिल्ली के पार्कों और बागों के सौंदर्यीकरण करने के लिए मुख्यमंत्री पार्क सौंदर्यीकरण योजना की शुरुआत की है. जिसके तहत दिल्ली सरकार दिल्ली को विकसित देशों की राजधानी के पार्कों की तरह खूबसूरत बनाएगी. आइये जानते हैं इस योजना के तहत सरकार क्या-क्या कार्य करेगी-

स्वाति राव
Mukhymantri Park Saundaryakaran Yojana
Mukhymantri Park Saundaryakaran Yojana

दिल्ली की बिगड़ती आबोहवा को साफ और स्वच्छ बनाने के लिए सरकार हर तरह के प्रयास कर रही है. इसी क्रम में दिल्ली सरकार ने दिल्ली के पार्कों और बागों के सौंदर्यीकरण करने के लिए मुख्यमंत्री पार्क सौंदर्यीकरण योजना की शुरुआत की है. जिसके तहत दिल्ली सरकार दिल्ली को विकसित देशों की राजधानी के पार्कों की तरह खूबसूरत बनाएगी. आइये जानते हैं इस योजना के तहत सरकार क्या-क्या कार्य करेगी- 

मुख्यमंत्री पार्क सौंदर्यीकरण योजना (Mukhymantri Park Saundaryakaran Yojana)

इस सौंदर्यीकरण योजना के तहत दिल्ली के पार्कों के प्रवेश द्वार को आकर्षक बनाने, पार्कों में ओपन जिम की शुरुआत करने, लोगों के टहलने के लिए बेहतर ट्रैक बनाने और पार्कों में जरुरत के हिसाब से नए प्रजातियों के फल-फूल व छायादार पौधे लगाने की योजना पर काम होगा.

उपमुख्यमंत्री का क्या कहना (what About The Deputy Chief Minister)

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री पार्क सौंदर्यीकरण योजना के तहत दिल्ली के सभी पार्कों को खूबसूरत बनाया जाएगा. दिल्ली एक परिवार की तरह है और इस परिवार को खूबसूरत बनाने में हर सदस्य की महत्वपूर्ण भूमिका है. साथ ही उन्होंने दिल्ली के सभी नागरिकों से अपील की है की दिल्ली के पार्कों को खूबसूरत बनाने में हम दिल्ली के सभी नागरिकों का योगदान चाहते हैं. हम सभी मिलकर अपनी दिल्ली को खूबसूरत बनाने में योगदान दें. इस दिशा में दिल्ली के सभी पार्कों का सौंदर्यीकरण करना एक बड़ा कदम साबित होगा.

दिल्ली के सर्वश्रेष्ठ पार्क उद्यान  (Best Park Gardens in Delhi)

दिल्ली में छोटे-बड़े 17 हजार से अधिक पार्क हैं, जिनमें कुछ प्रसिद्ध पार्क उद्यान निम्न हैं–

लोधी पार्क (Lodhi Park)

9 एकड़ में फैला लोधी गार्डन एक हेरिटेज केंद्र है. यहाँ एतिहासिक इमारतें हैं. ज्यादा संख्या में लोग यहाँ अपने वाक करने आते हैं. 

सेंट्रल पार्क (Central Park)

यह पार्क राजीव चौक के मेट्रो स्टेशन के समीप स्थिति है. यहां पर खूबसूरत फव्वारे है. जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र है.

पांच इंद्रियों का बगीचा (Garden of Five Senses)

यह दिल्ली के बेहतरीन पार्क में से एक है. इस पार्क में 20 एकड़ तक हरियाली फैली हुई है.

डीयर पार्क (Deer Park)

यह पार्क दिल्ली के साउथ में स्थिति है. यहां लोग वीकेंड में अपने परिवार के साथ एकत्रित हो कर यहाँ आते हैं.

ऐसे ही योजनाओं से सम्बंधित जानकरियां जानने के लिए जुड़े रहिये कृषि जागरण हिंदी पोर्टल से.  

English Summary: The park garden of the capital will be beautified Published on: 09 September 2021, 06:08 PM IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News