शिवराज सरकार (Shivraj Sarkar) ने एक बार फिर किसानों के चेहरे पर रोनक ला दी है. प्रदेश के चना, सरसों मसूर की फसलों का खरीदी (Purchase of Mustard Masoor crops) पंजीयन 25 फरवरी तक होना था. जिसको सरकार ने बढ़ाकर 10 मार्च तक कर दिया है.
किसान 10 मार्च 2023 तक अपना पंजीयन करा सकेंगे. मीडिया से चर्चा करते हुए कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल ने कहा कि प्रदेश में किसानों के लिए उनकी संवेदनशील सरकार है. मैं और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहले किसान हैं, बाद में मंत्री और मुख्यमंत्री हैं. उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि उन्हें तनिक भी घबराने की जरूरत नहीं है. सरकार उनका एक-एक दाना खरीदेगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को भी हमने 25% फसल खरीदी का प्रस्ताव भेज दिया है. जिसकी शीघ्र अनुमति प्रदेश को प्राप्त हो जाएगी.
पटेल ने कहा कि प्रदेश में सरकार ने सरसों, राई, रायरा को सरसों प्रजाति (mustard species) में ही माना है इसलिए किसान भाइयों को मैं बताना चाहता हूं कि जिन्होंने अपनी फसल का नाम राई रायरा लिखवाया है. उसे सरसों प्रजाति का मान कर ही सरकार खरीदी करेगी. उन्होंने बताया कि पोर्टल में आई दिक्कतों को ठीक कर लिया गया है. जहां किसानों की फसलों के सामने जैसे चना की जगह सरसों, सरसों की जगह गेहूं पोर्टल बता रहा था, तो इसके लिए जिला कलेक्टरों को निर्देश दे दिए गए हैं.
ये भी पढ़ेंः चना, मसूर, सरसों की फसलों की समर्थन मूल्य पर खरीदी पंजीयन 25 फरवरी तक, पढ़ें पूरी डिटेल्स
वे इस समस्या को दूर करेंगे और किसान भाई आवेदन देकर इसे ठीक करा सकेंगे. उन्होंने कहा कि इस बार खुशखबरी है कि फसलों की बंपर पैदावार हुई है. किसानों के हर कदम पर सरकार किसानों के साथ खड़ी हुई है.
Share your comments