महाराष्ट्र के एक ग़ुस्साए गोभी किसान का वीडियो सोशल मीडिया पर बीते कई घंटों से वायरल है। वीडियो में किसान अपनी ही फ़सल को फावड़े से नष्ट कर रहा है। जालना ज़िले के पोहेगांव के निवासी प्रेमसिंह चौहान का कहना है, “मैंने फ़सल इसलिए बर्बाद किया क्योंकि उपज के बदले में मुझे रत्ती भर पैसे मिले। परेशान होकर मैंने ये काम किया। मेरे दोस्त ने अपने मोबाइल से वो वीडियो बनाया।”
प्रेमसिंह चौहान का कहना है कि परिवहन और बाक़ी ख़र्चों को मिलाकर खेत से उन्हें सिर्फ़ 442 रुपए की कमाई हुई। खेतों में महीनों से पसीना बहा रहे चौहान ने इसके बाद ग़ुस्से और खीझ में आकर अपनी ही फ़सल को बर्बाद कर दिया।
पिछले कई महीनों से प्रेमसिंह चौहान खेत से सिर्फ़ लागत ही उपर कर पा रहे थे। आर्थिक तंगी से परेशान चौहान ने दावा किया कि अगर उस वक़्त उनके हाथ में कीटनाशक होती तो वो खेत में ही जान दे देते।
वीडियो में चौहान सरकार की नीतियों से बुरी तरह आहत नज़र आ रहे हैं।
Share your comments