1. Home
  2. ख़बरें

AJAI की आधिकारिक वेबसाइट और Logo से कल हटेगा पर्दा

भारतीय कृषि पत्रकार संघ (Agriculture Journalist Association of India, AJAI) 21 जुलाई को अपना आधिकारिक वेबसाइट और Logo लॉन्च करने जा रहा है. इसका शुभारंभ केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला जी के शुभ हाथों से किया जायेगा.

अनामिका प्रीतम
Agriculture Journalist Association of India, AJAI
Agriculture Journalist Association of India, AJAI

भारतीय कृषि पत्रकार संघ (Agriculture Journalist Association of India, AJAI) 21 जुलाई को भव्य कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है. इस मौके पर भारतीय कृषि पत्रकार संघ यानी AJAI अपनी आधिकारिक वेबसाइट और Logo लॉन्च करेगा. इस कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी विभाग, भारत सरकार द्वारा किया जाएगा.

पशुपालन व डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला करेंगे AJAI का अनावरण

केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला द्वारा AJAI के आधिकारिक Logo का अनावरण किया जायेगा. वहीं अजय की आधिकारिक वेबसाइट का अनावरण इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ एग्रीकल्चर जर्नलिस्ट्स (IFAJ) की अध्यक्ष सुश्री लीना जोहानसन द्वारा किया जाएगा. इस दौरान कृषि और संबद्ध क्षेत्र की प्रतिष्ठित हस्तियां मौजूद रहेंगी.

AJAI का विषय क्या है?

AJAI के इस कार्यक्रम का विषय "वर्तमान परिदृश्य में कृषि-पत्रकारिता का महत्व" रखा गया है. इस विषय पर चर्चा करने के लिए कई गणमान्य अतिथि Zoom के द्वारा जुड़ेंगे.

कहां और कैसे किया जा रहा है AJAI के कार्यक्रम का आयोजन?

आपको यहां बता दें कि ये कार्यक्रम Hybrid Mode यानी की वर्चुअल और वास्तविक दोनों तरीके से किया जायेगा. इस कार्यक्रम का आयोजन 60/04,युसूफ सराय, ग्रीन पार्क, नई दिल्ली-110016 में किया जा रहा है. साथ ही आप हमारे साथ ऑनलाइन ज़ूम मीटिंग https://lnkd.in/d8ip6fkq या मीटिंग आईडी 882 2895 8640 के जरिए भी जुड़ सकते हैं. कृपया हमारे साथ जुड़े और इस कार्यक्रम व किसानों के कल्याण में भागीदार बनें.

AJAI के कार्यक्रम की महत्वपूर्ण बातें

यह प्रोग्राम हाइब्रिड मोड में होगा, जो 21 जुलाई 2022 को जूम द्वारा संचालित होगा.

कार्यक्रम 60/04, युसूफ सराय, ग्रीन पार्क, नई दिल्ली-110016 में आयोजित किया जा रहा है.

आप हमसे ऑनलाइन जूम (Zoom) के द्वारा भी जुड़ सकते हैं. लिंक नीचे दिया गया है-

ज़ूम मीटिंग: https://lnkd.in/d8ip6fkq

मीटिंग आईडी: 882 2895 8640

वहीं, अगर आपने अबतक पंजीकृत नहीं किया है, तो पंजीकरण फार्म भरने के लिए नीचे दिए गए इस डायरेक्ट लिंक को क्लिक करें- https://bit.ly/3uVEBNY

English Summary: The curtain will be removed from the official website and logo of AJAI tomorrow Published on: 20 July 2022, 06:11 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News