1. Home
  2. ख़बरें

बिहार में अब तक का सबसे बड़ा पौधारोपण मिशन 9 अगस्त को होगा

पौधारोपण मिशन की सफलता के लिए बिहार सरकार की तैयारी जोरों पर पर है. इसमें केंद्र सरकार के महकमे से लेकर जीविका दीदी समूहों का भी सहयोग काफी मिल रहा है. इस मिशन के तहत 2 .51 करोड़ पौधारोपण किया जाना है. बिहार सरकार अपनी नर्सरीओं की क्षमता का भरपूर उपयोग कर रही है. पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रधान सचिव दीपक सिंह ने बताया कि मिशन के लिए बिहार की नर्सरीओं की पूरी क्षमता का इस्तेमाल हो रहा है. इसके अलावा यूपी झारखंड से मंगाए जाएंगे आम और अमरुद के पौधे. वन विभाग की टीम अतिरिक्त 280 अतिरिक्त नर्सरी में पौधे तैयार हो रहे हैं.

रत्नेश्वर तिवारी
Plantation

पौधारोपण मिशन की सफलता के लिए बिहार सरकार की तैयारी जोरों पर  पर है. इसमें केंद्र सरकार के महकमे से लेकर जीविका दीदी समूहों का भी सहयोग काफी मिल रहा है. इस मिशन के तहत 2 .51 करोड़ पौधारोपण किया जाना है. बिहार सरकार अपनी नर्सरीओं की क्षमता का भरपूर उपयोग कर रही है. पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रधान सचिव दीपक सिंह ने बताया कि मिशन के लिए बिहार की नर्सरीओं की पूरी क्षमता का इस्तेमाल हो रहा है. इसके अलावा यूपी झारखंड से मंगाए जाएंगे आम और अमरुद के पौधे. वन विभाग की टीम  अतिरिक्त 280 अतिरिक्त नर्सरी में पौधे तैयार हो रहे हैं.

plant

जीविका समूह की  दीदी 60 लाख पौधारोपण करेंगी
जीविका दीदियों की सराहनीय कार्य अन्य क्षेत्रों के अलावा पर्यावरण और पौधारोपण में भी काफी सराहनीय होते जा रहा है.
मनरेगा के तहत एक करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य है.
आप लोगों की सहभागिता  भी अलग से होगी.
रोटरी लायंस, चेंबर ऑफ कॉमर्स व इस तरह की अन्य संस्थाओं के अतिरिक्त धार्मिक संगठनों की ओर से भी पौधारोपण कराया जाएगा.
जिनके पास जमीन नहीं है, उन्हें जमीन भी उपलब्ध कराई जाएगी.
इस मिशन के तहत  2.51 पौधारोपण के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जलवायु और पर्यावरण के  बढ़ाने के लिए यह लक्ष्य रखा गया है. उन संस्थानों को चिन्हित किया जिनके पास जमीन नहीं है. उनको जमीन उपलब्ध कराई जाएगी.
इस मिशन के तहत केंद्र सरकार के  भी लोग शामिल होंगे.
9 अगस्त के इस अभियान को लेकर अब केंद्र सरकार के विभिन्न महकमों के कर्मी भी बड़ी संख्या में भाग लेंगे.
आईटीबीपी ,एसएसबी ,सीआरपीएफ, सेना ,एनटीपीसी  रेलवे के लोग भी इस अभियान में शामिल होंगे.

English Summary: The biggest plantation mission in Bihar will be on August 9 Published on: 23 June 2020, 05:27 PM IST

Like this article?

Hey! I am रत्नेश्वर तिवारी. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News