1. Home
  2. ख़बरें

Atal Pension Yojana में इन लोगों का नहीं खुलेगा खाता, नया नियम 1 अक्टूबर से लागू 

अगर आप भी अटल पेंशन योजना का लाभ उठाते हैं, तो आप इस खबर को जरूर पढ़ें, ताकि समय रहते आप सरकार के नये नियम को जान सकें...

लोकेश निरवाल

भारत सरकार ने अटल पेंशन योजना में लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए निवेश के नियमों में बदलाव कर दिया है. अगर आप भी सरकार की इस योजना का लाभ उठाते हैं, तो यह खबर आपके लिए है.

दरअसल, सरकार ने अटल पेंशन योजना के नियम (Rules of Atal Pension Yojana) में बदलाव करते हुए कहा है कि उन व्यक्तियों को इस योजना का लाभ नहीं दिया जाए, जो टैक्सपेयर्स के दायरे में आते हैं.

बता दें कि इससे पहले योजना में शामिल होने के लिए व्यक्ति के ऊपर ऐसी कोई भी शर्त नहीं लागू की गई थी, जिसके कारण इस योजना का लाभ देश के हर एक व्यक्ति उठा रहा है. इस नियम के लागू होते ही देश के निर्धन लोगों को इसका पूरा फायदा पहुंचेगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह नियम 1 अक्टूबर से लागू कर दिया जाएगा.

1 अक्टूबर ने नहीं खुलेगा अकाउंट (1st October will not open account)

सीधी भाषा में कहा जाए, तो अटल पेंशन योजना में नए नियम के मुताबिक, 1 अक्टूबर 2022 से योजना में टैक्स पेयर्स व्यक्ति अकाउंट को नहीं खुलवा सकते हैं. यानी जो व्यक्ति इनकम टैक्स का भुगतान करते हैं अब वह इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं.

इस बात की जानकारी खुद वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर दी है. जिसमें बताया गया है कि अगर 1 अक्टूबर 2022 से बाद या फिर नया नियम लागू होने के बाद से टैक्सपेयर्स अटल पेंशन योजना में पाए जाते हैं, तो तुरंत उनका अकाउंट को बंद कर दिया जाएगा. इस योजना पर सरकार की नजरें भी लगातार बनी रहेंगी, ताकि इसमें किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो सके.

अटल पेंशन योजना के बारे में (About Atal Pension Yojana)

अटल पेंशन योजना को देश के बुजुर्ग लोगों के लिए बनाया गया है, ताकि उन्हें अपने बुढ़ापे में किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसलिए सरकार ने अटल पेंशन योजना को साल 2015-16 में लॉन्च किया था. मगर ध्यान रहे कि इस योजना का सबसे अधिक फायदा उन लोगों को दिया जाता है, जो किसी भी तरह की सरकारी पेंशन का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक सरकार की इस योजना से लगभग 4 करोड़ से भी अधिक लोग जुड़कर लाभ उठा रहे हैं.

अटल पेंशन योजना की खासियत (Features of Atal Pension Yojana)

  • 18 से 40 साल तक का कोई भी भारतीय नागरिक इस योजना से जुड़कर लाभ उठा सकता है.

  • इस योजना में 60 साल की आयु होने के बाद हर महीने पेंशन दी जाती है. 

  • अटल पेंशन योजना में हर महीने 1000 रुपए से लेकर 5000 रुपए तक की मासिक पेंशन दी जाती है.

  • अगर किसी कारणवश व्यक्ति की मौत हो जाती है, तो योजना की पेंशन नॉमिनी को दे दी जाती है.

  • अटल पेंशन योजना का लाभ उठाने के लिए व्यक्ति को पहले 20 साल तक निवेश करना होगा.

  • अगर आप अपने बुढ़ापे में हर महीने 1000 रुपए की पेंशन पाना चाहते हैं, तो आपको इस योजना में प्रति माह 42 रुपए निवेश करने होंगे और वहीं अगर आप इस योजना से 5000 हजार रुपए पेंशन के रूप में पाना चाहते हैं, तो फिर आपको 210 रुपए प्रति माह जमा करने होंगे.

English Summary: Taxpayers will no longer be included in Atal Pension Yojana, new rule will be applicable from October 1 Published on: 16 August 2022, 11:53 AM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News