देश-विदेश के बाजार में टाटा मोटर्स (Tata Motors) के वाहन सबसे अधिक लोकप्रिय है. इस कंपनी में हर एक तरह के वाहन को ग्राहकों के द्वारा खरीदा जाता है. क्योंकि यह कंपनी अपने सभी वाहनों को ग्राहकों की जरूरत के मुताबिक तैयार करती है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टाटा मोटर्स ने हाल फिलहाल में अपनी नई नेक्सन फेसलिफ्ट एसयूवी के लिए प्री-बुकिंग शुरू कर दी है. इसके लिए ग्राहक टाटा मोटर्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते हैं. इच्छुक ग्राहक नई एसयूवी को अधिकृत डीलरशिप के माध्यम से भी बुक कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि कंपनी अपने इस मॉडल को 14 सितंबर, 2023 हिंदी दिवस के दिन कॉम्पैक्ट एसयूवी को लॉन्च करेगी और वहीं यह भी बताया गया है कि कंपनी इस मॉडल के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को 7 सितंबर, 2023 को बाजार में उतारेगी.
आइए नई नेक्सन फेसलिफ्ट एसयूवी के फीचर्स व कीमत के बारे में जानते हैं...
टाटा की इस कार में आपको फुली अपडेटेड डैशबोर्ड लेआउट और नई इंटीरियर स्कीम के साथ बिल्कुल नया इंटीरियर लेआउट की सुविधा दी गई है.
इसके अलावा इसमें नया 2 स्पोक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील दिया गया है.
इसमें आपको अपडेट अपहोल्स्ट्री और क्लाइमेट कंट्रोल, लॉक और अनलॉक बटन के लिए एक टच-आधारित पैनल भी दिए गए हैं.
जानकारी के मुताबिक, इस कार में आपको एप्पल कारप्ले, फ्री स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी दिया गया है.
वहीं अगर हम इसके इंजन की बात करें, तो इसमें एक 1.2-लीटर 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और एक 1.5-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो डीजल की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है.
नई नेक्सन फेसलिफ्ट एसयूवी 120 PS/170 Nm और 115PS/260 Nm का आउटपुट जनरेट उत्पन्न करता है.
ये भी पढ़ें: स्वराज कंपनी ने लॉन्च किए 5 नए बेहतरीन टैक्टर्स, पढ़ें पूरी डिटेल्स
नई नेक्सन फेसलिफ्ट एसयूवी की कीमत
भारतीय बाजार में टाटा मोटर्स (Tata Motors in the Indian market) के लगभग सभी वाहन आम जनता के बजट के मुताबिक ही निर्माण किए जाते हैं. इसी क्रम में अनुमान है कि नई नेक्सन फेसलिफ्ट एसयूवी की कीमत करीब 8 लाख रुपए से शुरू होकर 15 लाख रुपए तक बताई जा रही है.
Share your comments