क्या आप कार खरीदने के शौक़ीन है या फिर किसी ताबड़तोड़ मॉडल की तलाश में हैं? यदि हां, तो आज हम आपको साल 2022 में लॉन्च होने वाली दस से भी ज़्यादा जबरदस्त कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका मॉडल और फीचर्स देख आपका मन भी इनको खरीदने का हो जाएगा.
टाटा अल्ट्रोज़ ईवी (Tata Altroz EV)
प्राइस: 12 - 15 लाख रुपए
टाटा अल्ट्रोज़ ईवी को पहली बार 2019 जिनेवा मोटर शो में प्रदर्शित किया गया था. बता दें कि टाटा अल्ट्रोज़ ईवी बिल्कुल नए एजाइल लाइट फ्लेक्सिबल एडवांस्ड (FLFA) प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है. जबकि तकनीकी विशेषताओं का खुलासा होना अभी बाकी है. टाटा मोटर्स ने पुष्टि की है कि ज़िपट्रॉन तकनीक के साथ उसके सभी ईवी एक बार चार्ज करने पर न्यूनतम 250 किमी की रेंज के साथ आएंगे और आईपी -67 के साथ लिथियम-आयन बैटरी से लैस होंगे. ख़ास बात ये है कि इसपर 8 साल की वारंटी भी दी जाएगी. कोरोना वायरस के चलते इसको लॉन्च करने में देरी हो गई थी लेकिन इसको जल्द ही मार्किट में उतारा जा सकता है.
नई महिंद्रा एक्सयूवी500 (New Mahindra SUV500)
प्राइस: 25 - 32 लाख रुपए
नई Mahindra XUV500 में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए स्प्लिट स्क्रीन के साथ मर्सिडीज-बेंज स्टाइल और सिंगल-यूनिट डिस्प्ले मिलेगा. आने वाली नेक्स्ट-जेनरेशन Mahindra XUV500 को फिर से भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, और साथ ही इस बार हम एसयूवी के नए डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की एक झलक देखी गई है. नए महिंद्रा एक्सयूवी500 पर मर्सिडीज-बेंज मॉडल पर डिस्प्ले 12.25-इंच तक हो सकती है.
किआ EV6 (Kia EV6)
प्राइस: 50 - 80 लाख रुपए
किआ 26 मई से नए EV6 के लिए बुकिंग शुरू कर चुकी है, जिसमें पहले बैच में केवल लिमिटेड संख्या उपलब्ध है. हालांकि, EV6 GT लाइन सिर्फ ऑल-व्हील ड्राइव वेरिएंट तक सीमित नहीं होगी बल्कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, किआ की इलेक्ट्रिक कार दो पावरट्रेन विकल्पों के साथ लॉन्च होगी. इसमें रियर-व्हील ड्राइव (RWD) और अधिक शक्तिशाली ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) शामिल है. बता दें कि दोनों पावरट्रेन सेट-अप को 77.4kWh बैटरी पैक के साथ जोड़ा जाएगा जिसमें RWD मॉडल एक बार चार्ज करने पर 528 किमी (WLTP) तक की सीमा को तय कर सकेगा.
नई हुंडई कोना इलेक्ट्रिक (New Hyundai Kona Electric)
प्राइस: 24 - 26 लाख रुपए
2021 हुंडई कोना इलेक्ट्रिक फेसलिफ्ट एक नए फ्रंट के साथ अधिक तकनीक और विषेशताओं के साथ लॉन्च होगा. सितंबर 2021 में हुंडई ने दुनिया के लिए नई एन लाइन बॉडीकिट के साथ कोना फेसलिफ्ट का खुलासा किया था. हुंडई कोना इलेक्ट्रिक फेसलिफ्ट का हाल ही में टेस्ट किया गया था और मॉडल को अधिक आकर्षक बनाने के लिए इसको रिफ्रेशिंग स्टाइल और नए तकनीकी से लैस किया गया है. नई कोना इलेक्ट्रिक भारत की मार्किट के लिए जल्द ही उपलब्ध हो सकती है.
नई मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 (New Maruti Suzuki Alto 800)
प्राइस: 4 - 6 लाख रुपए
हाल ही में आने वाली नई पीढ़ी की मारुति सुजुकी ऑल्टो का भारत में परीक्षण करते हुए देखा गया. बता दें कि मारुति की नई जनरेशन आल्टो, मौजूदा कार से कही गुना ज्यादा तकनीकों से लैस होगी और इसमें स्पेस का भी ख़ासा ध्यान रखा गया है. नई मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 हैचबैक, पेट्रोल, पेट्रोल+सीएनजी तीनों ही तरह से सड़कों पर दौड़ सकती है.
महिंद्रा S204 (Mahindra S204)
प्राइस: 10 - 13 लाख रुपए
S204 XLV का भारतीय संस्करण होगा और इसे कार के जरिए भारतीय बाजार को नए स्टाइल, फीचर और पावरट्रेन अपग्रेड मिलेगा. ये पारिवारिक ग्रिल, डमी हेडलैंप, समान विंग मिरर, रियर क्वार्टर ग्लास और स्टील रिम्स के साथ लॉन्च होगी. ख़ास बात ये है कि इसमें रूफ रेल्स के साथ शार्क फिन एंटीना भी है.
नई ऑडी ए3 (New Audi A3)
प्राइस: 35 - 40 लाख
नेक्स्ट-जेनरेशन ऑडी ए3 सेडान की टेस्टिंग हो चुकी है. नई ऑडी A6 जबरदस्त डिजाइन, एक्स्ट्रा बोल्ड और देखने में अधिक स्टाइलिश है. बता दें कि ये ऑडी ने बेहतर बेहतर ड्राइविंग तकनीक, कनेक्टेड और स्मार्ट सुविधाओं से लैस है. ये कार टीएफएसआई और टीडीआई इंजन के ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी.
टेस्ला मॉडल 3 (Tesla Model 3)
प्राइस: 75 लाख
इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला, घरेलू बाजार में पांच मॉडल पेश कर रहा है जिसमें मॉडल एस, मॉडल 3, मॉडल एक्स, रोडस्टर और मॉडल वाई शामिल हैं. टेस्ला मॉडल 3 की बात करें तो ये इलेक्ट्रिक कार तीन वेरिएंट में पेश की जाती है- परफॉर्मेंस, लॉन्ग रेंज एडब्ल्यूडी और मानक प्लस. ये केवल 3.6 सेकंड में 0 से 60 मील प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. टेस्ला मॉडल 3 को तीन वेरिएंट्स - स्टैंडर्ड, लॉन्ग रेंज और परफॉर्मेंस में पेश किया गया है.
न्यू वोक्सवैगन पोलो (New Volkswagen Polo)
प्राइस: 8 - 10 लाख
छठी पीढ़ी के वोक्सवैगन पोलो फेसलिफ्ट की अंतरराष्ट्रीय बाजारों में टेस्टिंग की जा चुकी है. नई वोक्सवैगन पोलो एक नई डुअल-बीम हेडलाइट को स्पोर्ट करती है जो ग्रिल के पार एलईडी डीआरएल स्ट्रिप के साथ जुड़ी हुई है. इसका बम्पर भी अधिक आक्रामक रूप के लिए बनाया है, जबकि इसके पहियों को एक नया डिज़ाइन दिया गया है. साथ ही इसमें नई स्प्लिट-एलईडी टेललाइट्स भी हैं.
नई जीप ग्रैंड चेरोकी (New Jeep Grand Cherokee)
प्राइस: 60 - 75 लाख रुपए
जीप इंडिया देश में कई नए मॉडल लॉन्च करने की योजना बना रही है. कंपनी पहले ही बिल्कुल नई Jeep Meridian Three Row SUV की घोषणा कर चुकी है, जिसे 2022 के मध्य तक लॉन्च किया जाएगा. हाल ही में, एक मीडिया राउंड टेबल के दौरान आने वाले मॉडलों के बारे में बात करते हुए, जीप ब्रांड इंडिया के प्रमुख निपुण महाजन ने कहा कि पांचवीं पीढ़ी की ग्रैंड चेरोकी एसयूवी भी दूसरी छमाही में लॉन्च की जाएगी.
मारुति सुजुकी जिम्नी (Maruti Suzuki Jimmy)
प्राइस: 5.5 - 8 लाख रुपए
मारुति सुजुकी जिम्नी को भारत में 2020 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था जिसके बाद इसने काफी लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया था. इसका रेगुलर 3 डोर मॉडल अंतरराष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध है और 5-डोर मॉडल भारत में एक्सक्लूसिव तौर पर लॉन्च होने वाला है. यह मॉडल अपने रेट्रो लुक और आक्रामक प्रदर्शन के लिए पॉपुलर है. बता दें कि सुजुकी जिम्नी को पहली बार 1970 में बिक्री के लिए लॉन्च किया गया था.
होंडा एचआर-वी (Honda HR-V)
प्राइस: 15 - 18 लाख
होंडा ने पहले ही भारतीय बाजार में नई एसयूवी लाने की अपनी योजना का खुलासा कर दिया है. सबसे अधिक संभावना है कि एचआर-वी होंडा के स्थिर से अगला बड़ा लॉन्च होगा. हाल ही में, होंडा एचआर-वी कार का राजधानी दिल्ली में परीक्षण करते हुए देखा गया था, जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर लीक भी हो गई थी.
Share your comments