वायु प्रदूषण और सर्द हवाओं के बीच दिल्ली में स्वाइन फ्लू का ताजा संकट सामने आया है. कई शहरों में स्वाइन फ्लू के मामले देखने को मिल रहे हैं. सफदरजंग, एम्स, आरएमएल, सर गंगा राम अस्पताल और बी.एल.के जैसे अग्रणी अस्पतालों ने पहले ही एच 1 एन 1 वायरस से संक्रमित रोगियों को देखना शुरू कर दिया है. आरएमएल अस्पताल की प्रवक्ता स्मृति तिवारी ने कहा कि “आरएमएल अस्पताल ने अब तक स्वाइन फ्लू वायरस के 100 संदिग्ध रोगियों के 10 सकारात्मक मामलों की सूचना दी है, जबकि दो की मौत हो गई है. हाल ही में एक मृत्यु सितंबर के महीने में हुई थी. सर गंगा राम अस्पताल और एम्स के डॉक्टरों ने भी एच 1 एन 1 के कुछ मामलों की पुष्टि की. फोर्टिस अस्पताल में श्वसन चिकित्सा विभाग के प्रमुख डॉ. विकास मौर्य ने भी कुछ मामलों की पुष्टि की. बीएलके अस्पताल में श्वसन चिकित्सा के एचओडी डॉ संदीप नायर ने बताया कि "हमने एच 1 एन 1 के 4 सकारात्मक मामले देखे हैं और जैसे-जैसे सर्दियां आगे बढ़ रही हैं और अधिक मामले सामने आने की संभावना है.
अतिसंवेदनशील समूहों में 5 साल से कम उम्र के बच्चे शामिल हैं. गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों में वायरस के फैलने का खतरा बढ़ जाता है. सफदरजंग अस्पताल में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेंद्र शर्मा ने यह भी बताया कि अस्पताल में इस साल 5 सकारात्मक मामले सामने आए और 1 मौत हुई है.
स्वाइन फ्लू से रोकथाम
-
खांसी अथवा छींक के समय चेहरे को टिश्यू पेपर या रुमाल से ढककर रखें
-
टिश्यू पेपर को सड़क या कहीं भी ऐसे न फेंके उसे अच्छे से नष्ट कर दें
-
घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनना न भूले
-
अपने हाथों को अच्छे हैंड सैनीटाइजर से साफ करें
मनीशा शर्मा, कृषि जागरण
Share your comments