1. Home
  2. ख़बरें

सुनील चंद्र दुबे बनें बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के नए कुलपति, जानें कौन हैं?

राज्यपाल सह कुलाधिपति सीपी राधाकृष्णन ने कृषि वैज्ञानिक डॉ. सुनील चंद्र दुबे को बिरसा कृषि विश्वविद्यालय, कांके का कुलपति नियुक्त किया है. राजभवन सचिवालय ने बुधवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है.

KJ Staff
सुनील चंद्र दुबे होंगे बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के नए कुलपति.
सुनील चंद्र दुबे होंगे बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के नए कुलपति.

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली में सहायक महानिदेशक (पौध संरक्षण एवं बायोसेफ्टी) के पद पर कार्यरत डॉ. सुनील चंद्र दुबे बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) के नए कुलपति होंगे. राज्यपाल सचिवालय ने बुधवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. उनकी नियुक्ति सर्च कमेटी द्वारा अनुशंसित तीन नामों के पैनल से की गई है. डॉ. सुनील चंद्र दुबे को तीन सालों के लिए नियुक्त किया गया है. डॉ. सुनील चंद्र वर्तमान में इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च में सहायक महानिदेशक (प्लांट प्रोटेक्शन एंड बायोसेफ्टी) के पद पर कार्यरत हैं.

गोरखपुर (यूपी) में 2 फरवरी 1963 को जन्मे डॉ. दुबे ने स्कूल-कॉलेज की शिक्षा गोरखपुर से ही ली है. उसके बाद चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि कानपुर से बीएससी (कृषि), एमएससी (पौधा रोग) व पीएचडी (पौधा रोग) की डिग्री प्राप्त की. एक वैज्ञानिक के रूप में 1989 में बीएयू रांची से करियर शुरू किया. वह बीएयू में सहायक प्राध्यापक नियुक्ति हुए. इसके बाद 1998 में एसोसिएट प्रोफेसर पद पर प्रोन्नत हुए. 2006 तक बीएयू में इस पद पर कार्य किया. 2006 में वह प्रधान वैज्ञानिक के रूप में नियुक्त होकर भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान नई दिल्ली चले गए. 

साल 2014 में वहां प्लांट क्वॉरेंटाइन विभाग के अध्यक्ष बनाए गए और सात साल तक इस पद पर रहे. कुछ अरसे के लिए आईसीएआर के राष्ट्रीय पौधा अइनुवंशिकी संसाधन ब्यूरो नई दिल्ली के कार्यकारी निदेशक भी रहे. 2021 में सीधी भर्ती से आईसीएआर के सहायक महानिदेशक (पौधा संरक्षण एवं बायोसेफ्टी ) नियुक्त हुए.

ये इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च में विभिन्न पदों पर कार्यरत रहे हैं. इन्हें जूनियर साइंसिस्ट अवार्ड सहित कई पुरस्कार मिल चुका है. इन्होंने प्लांट पैथोलॉजी, प्लांट प्रोटेक्शन आदि में कई शोध किए हैं. 

English Summary: Sunil Chandra Dubey will be the new Vice Chancellor of Birsa Agricultural University Governor issued order Published on: 21 December 2023, 12:23 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News