1. Home
  2. ख़बरें

Sugar Export Curbs: सरकार ने चीनी निर्यात पर एक साल तक लगाया प्रतिबंध, अंतरराष्ट्रीय बाजार में चिंता

सरकारी अधिसूचना के अनुसार भारत ने अक्टूबर 2023 तक चीनी के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है. भारत की पहचान विश्व के एक बड़े चीनी उत्पादक और निर्यातक के रूप में है. सरकार के इस आदेश के बाद अंतरराष्ट्रीय कृषि बाजार में चिंता है.

मनीष कुमार
चीनी निर्यात प्रतिबंध लगाने का उद्देश्य भारतीय उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा करना है. इससे पहले सरकार ने गेहूं के निर्यात पर भी रोक लगा दी थी. (फोटो-सोशल मीडिया
चीनी निर्यात प्रतिबंध लगाने का उद्देश्य भारतीय उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा करना है. इससे पहले सरकार ने गेहूं के निर्यात पर भी रोक लगा दी थी. (फोटो-सोशल मीडिया

माना जा रहा है कि सरकार ने घरेलू बाजार में चीनी का स्टॉक बढ़ाने और कीमतें स्थिर रखने के लिए निर्यात पर प्रतिबंध लगाया है. प्रतिबंध पर सरकार ने 31 अक्टूबर को घोषणा की है. शुक्रवार की देर रात जारी एक अधिसूचना में विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) ने कहा है कि भारत ने प्रभावी रूप से चीनी के निर्यात पर एक साल के लिए प्रतिबंधित किया है.

सरकार का यह निर्णय चीनी के रिकॉर्ड एक्सपोर्ट के बाद आया है. 2017-18, 2018-19 और 2019-20 में क्रमशः 6.2 लाख मीट्रिक टन, 38 लाख मीट्रिक टन और 59.60 लाख मीट्रिक टन चीनी का निर्यात किया गया था. 2020-21 में रिकॉर्ड 70 लाख मीट्रिक टन का उत्पादन किया गया था. सरकार ने कहा है कि चीनी निर्यात प्रतिबंध लगाने का उद्देश्य भारतीय उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा करना है. इससे पहले सरकार ने गेहूं के निर्यात पर भी रोक लगा दी थी. सरकार का अनुमान है कि चालू वित्तीय वर्ष में घरेलू चीनी की खपत लगभग 2.75 करोड़ टन होने का अनुमान है. इसके साथ ही फैक्ट्रियों में एथेनॉल उत्पादन के लिए 45 लाख टन चीनी का प्रयोग होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें-GM Mustard Strife: आरएसएस के सहयोगियों की चेतावनी- हाइब्रिड रिलीज को तुरंत वापस ले केंद्रीय मंत्रालय, सीबीआई जांच की मांग

सरकार के फैसले के बाद दक्षिण एशिया और मध्य एशियाई देशों में चीनी की खपत और आयात को लेकर चिंता है. हालांकि ये प्रतिबंध सीएक्सएल और टीआरक्यू शुल्क रियायत कोटा के तहत यूरोपीय संघ और अमेरिका को निर्यात की जा रही चीनी पर लागू नहीं होंगे. भारत में चीनी उत्पादन का मौसम आम तौर पर अक्टूबर से सितंबर तक शुरू होता है, जबकि गन्ना पेराई का मौसम आमतौर पर अक्टूबर-नवंबर में शुरू होता है और अप्रैल के मध्य तक जारी रहता है.

English Summary: Sugar Export Curbs by government amid essential commodities price hike in domestic market Published on: 29 October 2022, 06:51 PM IST

Like this article?

Hey! I am मनीष कुमार. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News