दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ना अब महंगा होने जा रहा है. दिल्ली विश्वविद्यालय ने वार्षिक विश्वविद्यालय विकास शुल्क को बढ़ाने का निर्णय लिया है. ऐसा 13 सालों के लंबे अंतराल के बाद किया जा रहा है.
अब दिल्ली विश्वविद्यालय के शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के छात्रों से वार्षिक विकास शुल्क 300 रुपये बढ़ा कर लिया जाएगा. जहां पहले छात्रों को वार्षिक विकास शुल्क के तौर पर 600 देने पड़ते थे तो वही अब छात्रों को इसके लिए 900 रुपये देने पड़ेंगे.
विश्वविद्यालय विकास शुल्क (university development fee, UDF) छात्रों से ली जाने वाली वार्षिक फीस का ही एक पार्ट है. मीडिया में चल रहे खबरों के मुताबिक, डीयू के रजिस्ट्रार विकास गुप्ता ने बताया है कि हमने शैक्षणिक वर्ष 2022-23 से वार्षिक विश्वविद्यालय विकास शुल्क 600 रुपये से बढ़ाकर 900 रुपये करने का फैसला किया है.
उन्होंने ये भी बताया कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा पूंजीगत अनुदान में कमी को देखते हुए ऐसा किया गया है
यहां आपको ये भी बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय के शिक्षकों के एक वर्ग ने विकास शुल्क में बढ़ोत्तरी को लेकर आपत्ति भी जताई हैं. साथ ही शिक्षकों ने इस विकास शुल्क में बढ़ोत्तरी को दुर्भाग्यपूर्ण भी करार दिया है.
ये खबर भी पढ़ें : DU Admissions 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना हुआ आसान, लॉन्च किया चैटबॉट
उनका कहना है कि "दुर्भाग्य से, फीस में वृद्धि की जा रही है और छात्रों से रसायन और शोध करने की सुविधाओं के लिए शुल्क लिया जा रहा है. अगर रखरखाव, उपकरण और सुविधाओं की लागत छात्रों पर स्थानांतरित कर दी जाती है तो विश्वविद्यालय प्रगति नहीं कर सकता है".
Share your comments