1. Home
  2. ख़बरें

पंतनगर दीक्षांत समारोह में सम्मानित हुए विद्यार्थी...

पंतनगर विश्वविद्यालय में आज आयोजित हुए 31वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उत्तराखण्ड के राज्यपाल एवं कुलाधिपति, डा. के.के. पॉल, द्वारा 1261 विद्यार्थियों को उपाधि व दीक्षा प्रदान की गयी।

पंतनगर। पंतनगर विश्वविद्यालय में आज आयोजित हुए 31वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उत्तराखण्ड के राज्यपाल एवं कुलाधिपति, डा. के.के. पॉल, द्वारा 1261 विद्यार्थियों को उपाधि व दीक्षा प्रदान की गयी। इस अवसर पर कविता बिष्ट को सर्वोत्तम स्नातक होने के नाते कुलाधिपति के स्वर्ण पदक से सम्मानित करने के अतिरिक्त 14 विद्यार्थियों को कुलपति के स्वर्ण पदक प्रदान किये गये, जिनमें रष्मि नगारी, अर्चना तिवारी, हर्षित कुमार, दिव्या चैधरी, गरिमा सिंह, स्नेहा तिवारी, दीक्षा गुप्ता, अक्षय गुप्ता, अंषी मधवार, पूर्वा भोज, परन्तप जोषी, अंकुष कुमार सिंघम, सोनाक्षी शर्मा, एवं नम्रता पन्त सम्मिलित थे।

कुलपति के रजत पदक 15 विद्यार्थियों को दिये गये, जिनमें पूजा मेहरा, उर्वषी मनराल, नेहा, स्निग्धा भारद्वाज, दीप्ती नेगी, सुयष पाण्डे, हेमा तिवारी, दृष्टि मित्तल, तृप्ति बिष्ट, अनमोल अरोरा, मेघा गोयल, आयुषी जोषी, कल्याणी, पूर्वा कुँवर एवं स्नेहा रावत थे तथा 12 विद्यार्थियों को कुलपति के कांस्य पदक प्रदान किये गये, जिनमें दिव्या बिष्ट, देविका मेहरोत्रा, तृप्ति पाण्डे, अभिमन्यु सिंह, प्रेरणा डोबरियाल, हिमांषु सिंह, प्राची शर्मा, शौम्या अग्रवाल, आकांक्षा सिंघल, आकाष गंगवार, अभिषेक सोई एवं हर्षित कुमार सम्मिलित थे।

इसके अतिरिक्त विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिए रष्मि नागरी को डा. राम षिरोमणी तिवारी अवार्ड, अर्चना तिवारी को सरस्वती पांडा स्वर्ण पदक अवार्ड, भूमिका सिंह को नागम्मा शान्ताबाई अवार्ड, तन्माॅय भौमिक को श्री पूरन आनन्द अदलखा स्वर्ण पदक अवार्ड तथा दो विद्यार्थियों, रष्मि नागरी एवं पूजा मेहरा, को चैधरी चरण सिंह स्मृति प्रतिभा पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

English Summary: Students honored at the Pantnagar Convocation ... Published on: 16 November 2017, 09:51 AM IST

Like this article?

Hey! I am . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News