देश के लगभग सभी राज्यों में धान की कटाई शुरू हो गई है. वहीं, हर साल की तरह इस साल भी पंजाब में पराली जलाने की घटनाएं देखने को मिल रही हैं. हालांकि, इस साल पराली जलाने के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. नतीजतन, राज्य के अधिकांश गांवों में धुंध की स्थिति बनी हुई है. ट्रिब्यून इंडिया के रिपोर्ट के मुताबिक, इस सीज़न में खेतों में आग लगने के मामले पिछले दो वर्षों की तुलना में बहुत अधिक हैं, जिससे सरकार द्वारा फसल अवशेषों को जलाने पर रोक लगाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च करने पर सवाल उठ रहे हैं.
मालूम हो कि सोमवार को पंजाब में पराली जलाने के 58 मामले दर्ज किए गए. इसके साथ ही इस साल घटनाओं की कुल संख्या 1,027 के चार अंकों के आंकड़े को छू गई.
पराली जलाने के मामलों में बढ़ोतरी
गौरतलब है कि पंजाब में अब तक खेतों में आग लगने की ज्यादातर घटनाएं सीमावर्ती इलाकों से रिपोर्ट की जा रही थीं. अब मालवा क्षेत्र में किसानों ने धान की पराली जलाना शुरू कर दिया है. इसका असर पंजाब और दिल्ली की वायु गुणवत्ता पर भी पड़ेगा. पंजाब रिमोट सेंसिंग सेंटर (पीआरएससी) के आंकड़ों के अनुसार, 9 अक्टूबर को राज्य में 58 पराली जलाने की घटनाओं को एक सैटेलाइट द्वारा कैद किया गया था. जबकि 2021 में उसी दिन, 114 पराली जलाने की घटनाओं को कैद किया गया था और 2022 में, ऐसे तीन मामले थे.
टूटा दो साल का रिकॉर्ड
चिंता की बात यह है कि इस वर्ष की कुल संख्या 1,027 पिछले दो वर्षों के संबंधित आंकड़ों से कहीं अधिक है. 2022 और 2021 में, पंजाब में 9 अक्टूबर तक क्रमशः 714 और 614 घटनाएं दर्ज की गईं. अब तक के मामले पिछले साल की तुलना में 43.8% अधिक और 2021 के आंकड़े (9 अक्टूबर तक) से 67% अधिक हैं. कुल मिलाकर, 2022 में 49,900 खेतों में आग लगने की घटनाएं दर्ज की गईं; 2021 में 71,304; 2020 में 76,590; और 2019 में 52,991.
बढ़ सकते हैं पराली जलाने के मामले
कृषि विभाग के एक अधिकारी ने कहा, "संगरूर, पटियाला और लुधियाना में किसानों ने फसल की कटाई शुरू कर दी है और इन तीन जिलों में अगले सप्ताह तक खेत में आग लगने का आंकड़ा काफी बढ़ जाएगा."
ये भी पढ़ें: पराली से बनाई ईंट, तरुण जामी व वरुण जामी बन रहे हैं सबके के लिए आदर्श
एक्सपर्ट ने कहा, "कुछ खास नहीं किया जा सकता, क्योंकि किसान 2,500 रुपये प्रति एकड़ मुआवजे पर अड़े हुए हैं, लेकिन सरकार इस पर सहमत नहीं हुई है." वहीं अमृतसर प्रशासन ने पराली जलाने पर 279 लोगों पर 6.97 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.
Share your comments