सरकारी नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले 10वीं पास युवाओं के लिए अच्छी खबर है. कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने मल्टी-टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) स्टाफ और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) पदों पर भर्ती को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, पाठ्यक्रम, पैटर्न, वेतनमान और अन्य सभी जानकारी देखकर इन पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. आइये जानें मल्टी-टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) स्टाफ और हवलदार पदों के लिए कैंडिडेट को किन बातों पर देना होगा खास ध्यान.
ये चाहिए क्वालिफिकेशन
मल्टी-टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) स्टाफ पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं परीक्षा पास करने का सर्टिफिकेट होना चाहिए. वहीं, हवलदार पद के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं परीक्षा पास करने का सर्टिफिकेट के साथ पुरुष के लिए 15 मिनट में 1600 मीटर और महिलाओं के लिए 20 मिनट में 1 किलोमीटर वॉकिंग की अनिवार्यता है. इसके अलावा, हवलदार पद पर आवेदन करने वालों की हाइट 157.5 सेन्टमीटर (पुरुष) और 152 सेन्टमीटर (महिला) होना चाहिए.
यह भी पढ़ें- Bihar Police: 12वीं पास युवाओं के लिए खुशखबरी, बिहार पुलिस में निकली है बंपर भर्ती, तुरंत करें अप्लाई
इतनी होनी चाहिए उम्र
इससे संबंधित अन्य जानकारी विभाग ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की है. हमारे दिए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं. हालांकि कुल कितने पद पर भर्ती निकाली गई है. अभी तक इसके बारे में कुछ नहीं बताया गया है. इस पद के लिए आयु की सीमा 18-27 वर्ष रखी गई है. उम्मीदवारों का चयन एग्जाम, फिजिकल टेस्ट व अन्य प्रक्रियाओं के बाद होगा. इन पदों के लिए दो परीक्षाएं निर्धारित हैं. पहला पेपर इस साल सितंबर में होने के आसार हैं. वहीं, दूसरे पेपर के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है.
सामान्य/ओबीसी/ईडब्लूएस के कैंडिडेट के लिए आवेदन की फीस 100 रुपये रखी गई है. वहीं, एससी/एसटी और महिला कैंडिडेट को आवेदन की फीस नहीं देनी है. आवेदन की प्रक्रिया 14 जून, 2023 से शुरू हो चुकी है. फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 14 जुलाई है.
Share your comments