Staff Selection Commission: कर्मचारी चयन आयोग ने की तरफ से एसएससी सीजीएल की भर्ती को लेकर रजिस्ट्रेशन लिंक जारी कर दिया है. इस लिंक पर आप रजिस्ट्रेशन 4 मई तक कर सकते हैं. जो युवा एसएससी सीजीएल के लिए कई सालों से तैयारी कर रहे हैं उनके लिए यह एक बहुत अच्छा मौका है. अभ्यर्थी एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपने फार्म को भर सकते हैं
पद
आयोग ने इस भर्ती प्रक्रिया में कुल 7500 पदों के लिए नियुक्तियां निकाली हैं. एप्लिकेशन भरने के बाद सभी अभ्यर्थी फार्म का करेक्शन 7 और 8 मई के बीच दोबारा से कर सकते हैं.
कैसे करें आवेदन
अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जायेंगे. आप सबसे पहले आवेदन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं और यहां होमपेज पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें. अब यहां एक रजिस्ट्रेशन फार्म खुलेगा. इसके बाद एप्लिकेशन फॉर्म को भर कर जरूरी डॉक्यूमेंट्स को साइट पर अपलोड कर दें. यह ध्यान रखें कि एप्लिकेशन की फीस भरते समय सभी डिटेल्स को अच्छे से जांच लें. आप इस भरे गए फॉर्म की एक हार्ड कापी का प्रिंट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लें.
आयु
आयोग ने अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग आयु सीमा निर्धारित की है. इसमे आयु सीमा 18 से 32 वर्ष के बीच रखी गई है. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी. एसएससी सीजीएल टियर वन परीक्षा का आयोजन 14 से 27 जुलाई तक होना है. इसकी जानकारी एग्जाम कैलेंडर में दी गई है. परीक्षा दो टियर में आयोजित की जाएगी.
ये भी पढ़ें: BTSC Recruitment 2023: बिहार स्वास्थ्य विभाग में सरकारी नौकरी के लिए निकली बंपर भर्ती, जानें पूरी डिटेल्स
फीस
आयोग ने सभी अभ्यार्थियों के लिए एप्लिकेशन की फीस को 100 रुपये निर्धारित किया है. वहीं महिला और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और एक्स-सर्विसमैन अभ्यार्थियों को एप्लिकेशन फीस से रियायत दी गई है. यह एग्जाम कंप्यूटर के माध्यम से दो टियर में संपन्न करवाया जाएगा. एसएससी सीजीएल के तहत होने वाली परीक्षा में अभ्यर्थियों को न्यूनतम शैक्षिक योग्यता स्नातक निर्धारित की गयी है.
Share your comments