भारत दुनिया का सबसे बड़ा मसाला उत्पादक देश हैं . बता दें कि यह सिर्फ उत्पादक ही नहीं, बल्कि मसालों के निर्यात में भी सबसे आगे हैं. कहने का मतलब है कि भारत से दुनिया के कई देशों में सबसे ज्यादा मसालों का निर्यात किया जाता है. मिली जानकारी के मुताबिक, देश में लगभग 75 तरह के मसाले उगाए जाते हैं क्योंकि हमारे देश में मसालों के उत्पादन के लिए अनुकूल वातावरण, और प्राकृतिक संसाधन मौजूद हैं. लेकिन जिन किसानों द्वारा मसालों का उत्पादन किया जाता है उन्हें बहुत ही कम लोग जानते हैं. इस क्रम में अब कृषि जागरण ऐसे ही किसानों को एक अलग पहचान दिलाने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है, जो दिसंबर, 2023 में आयोजित होगा. इस कार्यक्रम का नाम ‘द मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया 2023’/ The Millionaire Farmer of India 2023' है.
दरअसल, मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवॉर्ड्स 2023 में कृषि जागरण द्वारा किसानों को अवॉर्ड दिया जाएगा. अगर आप भी मसालों का उत्पादन करते हैं या फिर अन्य फसलों की खेती करते हैं और सालाना 10 लाख से ज्यादा की कमाई कर रहे हैं, तो आप भी मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. ऐसे में आइए इस कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानते हैं-
एमएफओआई प्रदर्शक के लिए लाभ
इस कार्यक्रम में करोड़पति किसानों, कृषि व्यवसाय पेशेवरों, निवेशकों और नीति निर्माताओं से मिलने का अवसर प्राप्त होगा.
इस कार्यक्रम में मौजूद व्यापक ब्रांड प्रदर्शन, कृषि उद्योग में नए-नए उपकरणों की मशीनों के बारे में किसानों को पता चलेगा है.
यह नवीनतम उत्पादों, प्रौद्योगिकियों और सेवाओं को पेश करने और बढ़ावा देने के लिए एक आदर्श मंच साबित होगा.
ये भी पढ़ें: किसानों को कृषि जागरण करेगा सम्मानित, द मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
MFOI में ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
अगर आपने अभी तक कृषि जागरण के MFOI कार्यक्रम में रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, तो आज ही मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवॉर्ड्स की वेबसाइट https://millionairefarmer.in पर जाकार आवेदन करें. ताकि आप भी देश के मिलनियर किसानों और कृषि वैज्ञानिकों समेत अन्य कई अधिकारियों से मिल सके और खेती-किसानी में नया कुछ सीख सकें.
Share your comments