1. Home
  2. ख़बरें

Animal Fodder: किसानों को कम कीमत पर मिल रहा पशुओं का हरा चारा, जानें इसके फायदे और कैसे करें ऑर्डर

Fodder Block: पशुओं को पर्याप्त मात्रा में पोषक तत्वों से भरपूर हरा चारे की सुविधा के लिए राष्ट्रीय बीज निगम/ National Seed Corporation ने चारा का ब्लॉक तैयार किया है, जो किसानों व पशुपालकों को कम कीमतों में उपलब्ध करवाया जा रहा है. इस खरीदने के लिए किसानों को यह काम करना होगा-

लोकेश निरवाल
कम कीमत में मिल रहा हरा चारा! (Image Source: Pinterest)
कम कीमत में मिल रहा हरा चारा! (Image Source: Pinterest)

किसानों के लिए सिर्फ किसानी ही नहीं बल्कि पशुपालन भी कमाई का सबसे अच्छा साधन है. इसके माध्यम से किसान कम समय में अधिक से अधिक कमाई कर सकते हैं. लेकिन पशुओं से अच्छा लाभ प्राप्त करने के लिए इनसे जुड़े कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना चाहिए. जैसे कि पशुओं के पौष्टिक आहार व उनके रहने का स्थान आदि. किसान अपने पशुओं को खाने में कई तरह के आहार देते हैं. ये नहीं किसान मौसम के मुताबिक भी पशुओं को हरा चारा खाने को देते हैं. लेकिन देखा जाए तो कुछ छोटे किसान पशुओं को प्राप्त मात्रा में पोषक तत्वों से भरपूर चारा नहीं खिला पाते हैं. क्योंकि बाजार में इसकी कीमत काफी अधिक होती है. इसी क्रम में राष्ट्रीय बीज निगम ने पशुओं को पर्याप्त मात्रा में हरा चारे की सुविधा के लिए चारा का ब्लॉक तैयार किया है, जो किसानों व पशुपालकों को कम कीमतों में उपलब्ध करवाया जा रहा है.

बता दें कि पशुओं के आहार में प्रोटीन और आयरन की कमी के चलते इसका असर पशुओं के दूध और इनके स्वास्थ्य पर पड़ता है. लेकिन अब पशुपालकों की इस परेशानी को दूर करने के लिए राष्ट्रीय बीज निगम पोषक तत्वों से भरपूर और सेहतमंद फोडर यानी चारा का ब्लॉक/ Fodder Block तैयार किया है. ऐसे में आइए इस ब्लॉक के बारे में विस्तार से जानते हैं-

किसानों को सस्ते में मिलेगा पशु चारा

राष्ट्रीय बीज निगम के द्वारा तैयार की गई चारा ब्लॉक में किसानों व पशुपालकों को कम कीमतों पर पशुओं का पौष्टिक आहार/ Nutritious Food for Animals यानी की चारा की सुविधा दी जाएगी. दरअसल, राष्ट्रीय बीज निगम ऑनलाइन के माध्यम से पोषक तत्वों से भरपूर और सेहतमंद फोडर ब्लॉक किसानों को बेच रही है. इसके अलावा इसमें किसानों को सिर्फ पशुओं का चारा ही नहीं बल्कि कई तरह की बेहतरीन फसलों के उन्नत बीजों की भी सुविधा प्राप्त होगी. जानकारी के लिए बता दें कि किसान चारा व बीज को ओएनडीसी के ऑनलाइन स्टोर/ ONDC Online Store से भी आसानी से खरीद सकते हैं.

चारा ब्लाक से मिलेंगे कई फायदे

  • इसमें पशुपालकों को मवेशियों, भेड़ और बकरियों और अन्य पशुओं का पौष्टिक चारे की सुविधा प्राप्त होगी.

  • चारा ब्लाक अनाज, प्रोटीन स्रोत, खनिज और अन्य विटामिन से तैयार किया गया है.

  • किसान इस चारा ब्लाक को एक स्थान से दूसरे स्थान पर आसानी से ले जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: इन पोषक तत्वों की कमी होने पर पशु हो जाते हैं बीमार, जानें स्वस्थ रखने के लिए किन बातों का रखें ध्यान

चारा ब्लाक की कीमत/ Price of Fodder Block

किसानों के लिए चारा ब्लाक पर लगभग 18 प्रतिशत तक की सब्सिडी/ Government Subsidies की भी सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है. बता दें कि चारा ब्लाक की एक 20 किलो के बैग की कीमत 296 रुपये में दी जाती है. इस कीमत में सरकारी सब्सिडी भी शामिल है.

English Summary: Farmers will get green fodder at low price from National Seed Corporation fodder block government subsidies Published on: 11 November 2023, 12:37 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News