केंद्र सरकार किसानों को हर साल 6 हजार रुपये ट्रांसफर करती है. यह राशि 2,000 तीन बार करके की जाती है. यह पैसा 15 दिसंबर तक करोड़ों किसानों के खातों में भेजा जा सकता है. अब तक सरकार किसानों को 1.58 लाख करोड़ रुपये ट्रांसफर कर चुकी है.
देशभर के लाखों किसानों को जल्द ही बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है. दरअसल, कुछ समय बाद किसानों के बैंक खाते में पैसा आने वाला है. यह राशि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत आएगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम किसान योजना के तहत केंद्र सरकार 15 दिसंबर तक किसानों के बैंक खातों में पैसा भेज सकती है.
सरकार अब तक 11.37 करोड़ किसानों के बैंक खातों में 1.58 लाख करोड़ रुपये जमा कर चुकी है. पीएम किसान योजना के तहत पंजीकृत किसानों के बैंक खाते में हर साल 6,000 रुपये जमा किए जाते हैं. यह राशि तीन बार भेजी जाती है. किसानों को एक बार में 2 हजार रुपए मिलते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह रकम अगले महीने की 15 तारीख तक जारी की जा सकती है.
पीएम किसान योजना के तहत ट्रांसफर की जाने वाली राशि के लिए जरूरी है कि आपका नाम लिस्ट में होना चाहिए. आपका नाम रजिस्टर लिस्ट में है या नहीं यह चेक करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे.
-
आपको पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाना होगा.
-
होम पेज पर आपको Farmers Corner करके एक ऑप्शन दिखाई देगा.
-
फार्मर्स कॉर्नर ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपको लाभार्थी लिस्ट का ऑप्शन दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना है.
-
इसके बाद आपको राज्य, जिला, उप-जिला और गांव का चयन करना होगा. यहां से आपको GATE की रिपोर्ट करने के बाद पूरी लिस्ट के बारे में पता चल जाएगा. इसमें आप देख सकते हैं कि आपका नाम लिस्ट में है या नहीं.
इस ख़बर को भी पढ़ें: PM Kisan Yojana की राशि होगी डबल, हर साल 6 हजार की जगह पर मिल सकते हैं 12 हजार रुपए
किन किसानों को नहीं मिलेगा पीएम-किसान योजना का लाभ? (Which farmers will not get the benefit of PM-Kisan scheme?)
पीएम-किसान योजना के तहत कई लोग ऐसे हैं, जिन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. इसमें इंजीनियर, वकील, सेवानिवृत्त पेंशनभोगी, संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों के परिवार, केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारी आदि शामिल हैं. इसके साथ ही, पति-पत्नी दोनों को पीएम किसान के तहत हर साल छह हजार रुपये नहीं मिलेंगे. यह राशि दोनों में से कोई एक ही प्राप्त कर सकता है.
Share your comments