यह तो सभी जानते हैं कि हमारा देश कृषि पर आधारित है| देश के एक बड़े हिस्से में खेती होती है| इस खेती में बीज कंपनियों की एक अहम भूमिका है| अच्छे बीजों के आधार पर ही किसानों को अच्छी फसल मिल पाती है, जिसमें यह कंपनिया किसानों को अच्छे और गुणवत्ता वाले बीज उपलब्ध कराती है| इन सभी कंपनियों को एकजुट रखने वाले संघ नेशनल सीड एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया ने अपने 11वें एजीएम का आयोजन दिल्ली स्थित एनएएससी काम्प्लेक्स में किया| आईसीएआर के डायरेक्टर जनरल डॉ. त्रिलोचन महापात्रा और एनएसएआई के प्रेसिडेंट प्रभाकर राव ने दीप जलाकर इस एजीम की शुरुआत की| उसके बाद डॉ. कल्याण गोस्वामी, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एनएसएआई ने एनएसएआई के कार्यों पर प्रकाश डाला| इसके बाद एसोसिएशन के जनरल सेक्रेट्री, एएसएन रेड्डी ने सभी सदस्यों के सामने एक रिपोर्ट पेश की| इस रिपोर्ट में एनएसएआई की वित्तीय अवस्था, उपलब्धियों और अन्य क्रियाओं पर प्रकाश डाला | एएसएन रेड्डी ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में एसोसिएशन की वित्तीय स्थिति में और इजाफा हुआ है| इसी के साथ इसके सदस्यों की संख्या भी बढ़ी है| वही दोस्सरी ओर प्रेसिडेंट प्रभाकर राव ने सीएसआर क्रियाओं पर ध्यान दिया| उन्होंने कहा की एसोसिएशन ने सीएसआर के तहत अलग-अलग तरीके से किसानों की मदद की है| वो फिर चाहे तो किसी आपदा से पीड़ित रहे हो या फिर किसी अन्य संसयं से पीड़ित रहें हो| प्रभाकर राव ने अन्य सदस्यों के द्वारा भी इस तरह की गतिविधियों में शामिल होने पर जोर दिया| डॉ.कल्याण गोस्वामी ने कहा कि एनएसएआई ने पिछले चार सालों में बहुत से सदस्यों को एनएसएआई के साथ जोड़ा है| उन्होंने कहा एनएसएआई के साथ आज चार सौ से अधिक सदस्य है| यह एसोसिएशन किसानों के हित में काम करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है| इस एजीएम के दौरान नेशनल सीड एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के नए अध्यक्ष का चुनाव भी हुआ| चुनाव के लेकर इसकी रणनीति में कुछ बदलाव किये गए और एक चुनाव आयोग का गठन किया गया|
कुछ ऐसा रहा एनएसएआई का 11वां एजीएम
यह तो सभी जानते हैं कि हमारा देश कृषि पर आधारित है| देश के एक बड़े हिस्से में खेती होती है| इस खेती में बीज कंपनियों की एक अहम भूमिका है| अच्छे बीजों के आधार पर ही किसानों को अच्छी फसल मिल पाती है, जिसमें यह कंपनिया किसानों को अच्छे और गुणवत्ता वाले बीज उपलब्ध कराती है| इन सभी कंपनियों को एकजुट रखने वाले संघ नेशनल सीड एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया ने अपने 11वें एजीएम का आयोजन दिल्ली स्थित एनएएससी काम्प्लेक्स में किया|
Share your comments