1. Home
  2. ख़बरें

कृषि मंत्री शिवराज सिंह की किसान नेता डल्लेवाल से अपील, अनशन करें समाप्त, 4 मई को होगी बातचीत!

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से अनशन समाप्त करने की अपील की है. सरकार और किसान संगठनों के बीच 4 मई को बातचीत तय. MSP गारंटी समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा.

मोहित नागर
Kisan Andolan 2025
कृषि मंत्री शिवराज सिंह की किसान नेता डल्लेवाल से अपील (सांकेतिक तस्वीर)

केंद्र सरकार ने किसानों से एक बार फिर संवाद की दिशा में कदम बढ़ाते हुए किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से अनशन समाप्त करने की अपील की है. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी कि किसान संगठनों के प्रतिनिधियों से पहले से तय बैठक 4 मई को सुबह 11 बजे आयोजित की जाएगी.

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार और किसान संगठनों के बीच संवाद का सिलसिला लगातार जारी है और सकारात्मक दिशा में बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि, किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल अब अस्पताल से वापस आ चुके हैं और हम उनके अतिशीघ्र पूर्ण रूप से स्वस्थ होने की कामना करते हैं. साथ ही हम उनसे अनुरोध करते हैं कि वे अपना अनशन समाप्त करें और किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ पहले से तय तिथि के अनुसार हम 4 मई को सुबह 11 बजे बातचीत के लिए मिलेंगे. अपने संदेश में कृषि मंत्री ने यह भी दोहराया कि सरकार किसानों की समस्याओं को लेकर गंभीर है और सभी मुद्दों पर खुलकर चर्चा के लिए तैयार है.

गौरतलब है कि किसान संगठनों ने हाल के दिनों में कई मांगों को लेकर आंदोलन तेज किया है, जिनमें न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी, कर्ज माफी, और बिजली संशोधन विधेयक पर पुनर्विचार जैसी प्रमुख मांगें शामिल हैं. अब सबकी निगाहें 4 मई की प्रस्तावित बैठक पर टिकी हैं, जिससे यह उम्मीद की जा रही है कि किसान और सरकार के बीच जारी गतिरोध को दूर कर कोई ठोस समाधान निकाला जा सकेगा.

English Summary: shivraj singh appeals dallewal end fast ahead of may 4 farmer talks Published on: 05 April 2025, 06:41 PM IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News