किसान की आर्थिक रुप से मदद करने के लिए भारत सरकार (Indian government) के साथ राज्य सरकार भी बीज की सुविधा उपलब्ध करवा रही हैं. बता दें कि मोटा अनाज और पौष्टिक दालों का अच्छा उत्पादन बढ़ाने के लिए कई राज्य सरकारें अपने-अपने स्तर पर बेहतर कृषि इनपुट्स पर सब्सिडी की सुविधा दे रही हैं. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार ने इस वर्ष जायद सीजन की फसलों (zayed season crops) के लिए निशुल्क बीज देना का निर्णय लिया है.
मूंग, उड़द और रागी का उत्पादन बढ़ेगा
राज्य में मूंग, उड़द और रागी का उत्पादन (Production of Moong, Urad and Ragi) बढ़ाने के लिए सरकार ने यह फैसला लिया है. इस बात की जानकारी उत्तर प्रदेश सरकार ने साल 2023-24 के बजट में भी दी थी. तब से किसानों को इसका इंतजार था, जो अब जाकर खत्म हुआ है. सरकार किसानों को मूंग, उड़द और रागी के उत्तम क्वालिटी के बीज की मिनी किट देने जा रही है. ताकि राज्य में इनके उत्पादन में वृद्धि तेजी से हो सके और साथ ही किसानों को भी अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सके.
कितने मिलेंगे किसानों को बीज
सरकार की तरफ से राज्य के किसानों को जायद सीजन (zayed season) के लिए मूंग, उड़द के बीज 4-4 किलोग्राम की मिनीकिट दी जाएगी और वहीं रागी यानी मडुआ के बीज 3-3 किलोग्राम की मिनीकिट की सुविधा दी जाएगी. गौरतलब की बात यह है कि यह सभी मिनीकिट किसानों को एक दम फ्री में दिए जाएंगे. यह बीज प्राप्त करने के लिए किसानों को अपने नजदीकी कृषि विभाग के निर्धारित राजकीय कृषि बीज भंडारों से संपर्क कर सकते हैं. दरअसल, यह बीज आपको यहीं से मिलेंगे.
ये भी पढ़ें: 8 लाख किसानों को मिलेंगे संकर बाजरा बीज मिनिकिट
बीज के लिए जरूरी दस्तावेज
फ्री में बीज प्राप्त करने के लिए किसानों के पास निम्नलिखित कागजात होने चाहिए.
आधार कार्ड (Aadhar card)
जमीन का विवरण (Land details)
बैंक खाता विवरण (Bank account statement)
मोबाइल नंबर आदि (Mobile number)
Share your comments