1. Home
  2. ख़बरें

New Price of LPG Cylinder: दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 91.50 रुपए की गिरावट

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम के वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमत (commercial lpg cylinder price) में कटौती की गई है और नई दर 1 अप्रैल, 2023 से प्रभावी हो गई हैं. यहां जानें अपने शहर में गैस सिलेंडर की नई कीमत क्या है...

लोकेश निरवाल
खुशखबरी: सस्ता हुआ LPG सिलेंडर
खुशखबरी: सस्ता हुआ LPG सिलेंडर

जैसा की आप सब जानते हैं कि अप्रैल का महीना शुरु हो चुका है. इसी के साथ देशभर में कई तरह के नियमों में भी बदलाव हो चुके हैं और साथ ही आम जनता को इस माह में महंगाई से भी थोड़ी राहत मिली है. दरअसल, भारत में पेट्रोलियम कंपनियों (petroleum companies) ने नए वित्तीय वर्ष के पहले दिन 1 अप्रैल, 2023 को एलपीजी सिलेंडर (lpg cylinder) के लिए अपनी कीमतों में संशोधन कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में करीब 92 रुपये की कटौती की गई है, जबकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

आपकी जानकरी के लिए बता दें कि साल 2022 में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों (domestic lpg cylinder prices) में लगभग चार बार बढ़ोतरी की गई थी, जिसमें सबसे अधिक वृद्धि इस साल जनवरी में हुई थी, जब दिल्ली में 1,768 रुपये की कीमत वाले वाणिज्यिक सिलेंडर की कीमत (commercial cylinder price) में भी 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी.

19 किलो के Indane गैस सिलेंडर की कीमत

दिल्ली : 2028 रुपये
कोलकाता  2132 रुपये
मुंबई: 1980 रुपये
चेन्नई : 2192.50 रुपये

घरेलू LPG सिलेंडर की नई कीमत  (New price of domestic LPG cylinder)

दिल्ली : 1103 रुपये
श्रीनगर : 1219 रुपये
पटना : 1201 रुपये
लेह : 1340  रुपये
आईजोल : 1255 रुपये
अंडमान : 1179 रुपये
अहमदाबाद : 1110 रुपये
भोपाल : 1118.5 रुपये
जयपुर : 1116.5 रुपये
बेंगलुरु : 1115.5 रुपये
मुंबई : 1112.5 रुपये
कन्या कुमारी : 1187 रुपये
रांची : 1160.5 रुपये
शिमला : 1147.5 रुपये
डिब्रूगढ़ : 1145 रुपये
लखनऊ : 1140.5 रुपये
उदयपुर : 1132.5 रुपये
इंदौर : 1131 रुपये
कोलकाता : 1129 रुपये
देहरादून : 1122 रुपये
विशाखापट्टनम : 1111 रुपये
चेन्नई : 1118.5  रुपये
आगरा : 1115.5 रुपये
चंडीगढ़ : 1112.5  रुपये

बता दें किघरेलू एलपीजी सिलेंडर की तुलना में वाणिज्यिक गैस सिलेंडर में अधिक उतार-चढ़ाव होता है. देखा जाए तो  दिल्ली में, एक 19 किलो वाणिज्यिक गैस सिलेंडर पिछले साल 2,253 रुपये पर खुदरा बिक्री कर रहा था, जो कि मौजूदा कीमत से काफी अधिक है. यहां अकेले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वाणिज्यिक गैस सिलेंडर के लिए 225 रुपये की कीमत में गिरावट का संकेत देता है.

ये भी पढ़ेंः LPG सिलेंडर सीधे इतने रुपये हुआ सस्ता, आम आदमी को मिली राहत

वहीं पिछले महीने यानी मार्च में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने घोषणा की थी कि  प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के लाभार्थियों को प्रति वर्ष 14.2 किलोग्राम एलपीजी गैस सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी प्राप्त होगी. इस योजना के तहत, सभी परिवार 12 सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के लिए पात्र हैं.

English Summary: New Price of LPG Cylinder: LPG cylinder prices drop by Rs 91.50 in Delhi Published on: 03 April 2023, 10:56 AM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News