1. Home
  2. ख़बरें

MFOI आवॉर्ड 2023 का दूसरा दिन आज, कृषि क्षेत्र में महिलाओं के योगदान सहित इन मुद्दों पर होगी चर्चा

Mahindra Tractors Millionaire Farmer of India Award-2023: भारत का प्रमुख एग्री मीडिया हाउस ‘कृषि जागरण’ नई दिल्ली स्थित आईएआरआई, पूसा मैदान में महिंद्रा ट्रैक्टर्स द्वारा प्रायोजित द मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड्स-2023 के आज दूसरा दिन कृषि में महिलाओं के योगदान सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर होगी चर्चा-

लोकेश निरवाल
मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड्स-2023 का दूसरा दिन
मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड्स-2023 का दूसरा दिन

Mahindra Tractors Millionaire Farmer of India Award-2023: महिंद्रा ट्रैक्टर्स द्वारा प्रायोजित द मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया तीन दिवसीय अवॉर्ड शो का आज दूसरा दिन है. आज यानी की गुरुवार, 7 दिसंबर, 2023 के दिन भी MFOI के इस अवॉर्ड शो में भारी संख्या में किसानों की मौजूदगी देखने को मिली है. बता दें कि आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्रामीण विकास एवं उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति है. MFOI के दूसरे दिन भी चार सेशन किया जाएंगे जिसमें किसानों व उद्यमियों से जुड़े विषयों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी.

MFOI 2023 के दूसरे कृषि आर्थिक समृद्धि को बढ़ावा देने में महिला किसानों के योगदान पर चर्चा की जाएगी और साथ ही ग्रामीण विकास एवं उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के द्वारा किसानों को संबोधन किया जाएगा. ऐसे में आइए MFOI 2023 के दूसरे दिन में क्या कुछ खास रहने वाला है. इसके बारे में विस्तार से जानते हैं-

MFOI के दूसरे दिन चार सेशन होंगे आयोजित

आज के पहले सेशन में कृषि आर्थिक समृद्धि को बढ़ावा देने में महिला किसानों/महिला उद्यमियों के योगदान को लेकर सिमरित कौर, प्रिंसिपल, श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, डीयू,  सुमन शर्मा, किसान, एसएचजी और नीलम पटेल, वरिष्ठ सलाहकार, कृषि, नीति आयोग स्पीकर्स मंच पर किसानों को संबोधित करेंगे.

वहीं, दूसरे सेशन में  राज्य-स्तरीय कृषि विकास और किसानों की समृद्धि को बढ़ावा देने में कुलपतियों की भूमिका के तौर पर डॉ. यू.एस.गौतम, डीडीजी एक्सटेंशन एवं पूर्व कुलपति, बांदा कृषि विश्वविद्यालय, डॉ.दिलीप कुमार, पूर्व वीसी सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ फिशरीज एजुकेशन, डॉ. केएमएल पाठक, पूर्व वीसी, पशुचिकित्सक। विश्वविद्यालय, मथुरा, डॉ. कुरील, कुलपति, महात्मा गांधी बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, छत्तीसगढ़ और सुरेंद्र अवाना (किसान)स्पीकर्स मंच पर मौजूद रहेंगे.

MFOI 2023 का दूसरा दिन
MFOI 2023 का दूसरा दिन

इसी तरह से तीसरा और चौथा सेशन भी आयोजित किया जाएगा. जो कि  सत्र III विश्वसनीय कृषि-तथ्य-जांच सुनिश्चित करने में मीडिया और एफटीजे की भूमिका और सत्र VI  कृषि में धन सृजन पर संसद के सदस्यों का दृष्टिकोण पर होगा. जिसमें  रविकांत सिंह, राष्ट्रीय सलाहकार, अखिल भारतीय ग्राम, प्रताप सारंघी, सांसद, ओडिशा, पोचा ब्रह्मानंद रेड्डी, सांसद, नंद्याल, आंध्र प्रदेश और सदस्य, संसदीय स्थायी समिति कृषि, देवेन्द्र भोले सिंह, सांसद, अकबरपुर (कानपुर, यूपी) एवं सदस्य, संसदीय स्थायी समिति कृषि और महेंद्र सिंह सोलंकी, सांसद, शाजापुर (देवास, मप्र) एवं सदस्य, संसदीय स्थायी समिति कृषि स्पीकर्स मंच पर मौजूद रहेंगे.

देश के कितने किसानों को मिलेगा एमएफओआई अवार्ड-2023?

महिंद्रा ट्रैक्टर्स द्वारा प्रायोजित मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया (एमएफओआई) अवार्ड्स-2023 में देशभर के 750 कृषि विज्ञान केंद्र के अंतर्गत आने वाले 750 से अधिक किसानों को पुरस्कार मिलेगा.

जिसमें 600 से अधिक करोड़पति किसान, 50 से अधिक अरबपति किसान, 60 से अधिक राज्यस्तरीय किसानों को सम्मानित किया जाएगा.

English Summary: second day of the event of MFOI Mahindra Tractors Millionaire Farmer of India Award 2023 Topics related to farmers and entrepreneurs Published on: 07 December 2023, 11:41 AM IST

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News